Viral Video : मंदिर में मूर्ति के नीचे काफी देर तक फंसा रहा युवक, पुजारी समेत अन्य लोगों ने बाहर निकाला, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 19, 2025
Daily Lok Manch
धर्म/अध्यात्म राष्ट्रीय

Viral Video : मंदिर में मूर्ति के नीचे काफी देर तक फंसा रहा युवक, पुजारी समेत अन्य लोगों ने बाहर निकाला, देखें वीडियो

*लोगों की अटकी रही सांसें

*मध्य प्रदेश के अमरकंटक में भगवान गणेश की मूर्ति के नीचे फंसा शख्स

यहां देखें वीडियो 👇

देश में कई धार्मिक तीर्थ स्थल हैं। ‌जैसे जम्मू कश्मीर में मां वैष्णो देवी, आंध्र प्रदेश में तिरुपति बालाजी, वाराणसी में बाबा विश्वनाथ, मध्यप्रदेश में उज्जैन स्थित महाकाल आदि में हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। यहां पर लोग दर्शन, पूजा-अर्चना और मनोकामना पूरी करने के लिए आते हैं। ऐसे ही मध्य प्रदेश का तीर्थ स्थल अमरकंटक है। नर्मदा नर्मदा नदी के किनारे बसा अमरकंटक मंदिर में हर रोज हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं। इस मंदिर में श्रद्धालु हाथी की मूर्ति के नीचे से निकलते हैं। धार्मिक मान्यता है कि हाथी की मूर्ति के नीचे से निकलने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है।

यह परंपरा प्राचीन समय से चली आ रही है। हालांकि कुछ लोग हाथी की मूर्ति से आसानी से निकल जाते हैं और कभी-कभार कोई फंस भी जाता है। ऐसा ही है युवक मंदिर में पूजा करने पहुंचा था। इस दौरान जब यह हाथी की मूर्ति के नीचे निकलता है तब यह फंस जाता है। यह युवक न आगे की तरफ जा पा रहा था और न ही पीछे की तरफ शख्स को फंसा देख कई लोग उसकी मदद को आगे आए। मंदिर में मौजूद पुजारी भी इसे निकालने में लगे रहे। काफी मशक्कत के बाद यह युवक बाहर निकाला जा सके।

Madhya Pradesh amarkantak Lord Ganesh statue trapped men

सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है। इसके बाद अमरकंटक मंदिर के पुजारी ने कहा है यह वीडियो 3 साल पुराना है। दरअसल अमरकंटक मंदिर में हाथी और घोड़े की मूर्ति है। कई साल से यह परंपरा चली आ रही है कि मन्नत पूरी होने के बाद यहां लोग नीचे से पार होते हैं। इसके साथ ही मंदिर को लेकर किवदंतिया भी हैं। कभी-कभी हाथी की मूर्ति के नीचे लोग फंसते रहते हैं।

Related posts

Air india plane crash : अहमदाबाद विमान हादसे पर अमित शाह का बयान

admin

बिहार में शराब को लेकर नीतीश सरकार पर आरजेडी के साथ भाजपा ने भी उठाए सवाल

admin

PM Modi Celebrate Raksha Bandhan : स्कूली बच्चों ने पीएम मोदी की कलाई पर बांधी राखी

admin

Leave a Comment