आधी रात जब देशवासी नींद में थे उसी दौरान दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन ने की 'बड़ी डील' - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय

आधी रात जब देशवासी नींद में थे उसी दौरान दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन ने की ‘बड़ी डील’

सोमवार आधी रात जब भारत के लोग नींद में थे उसी दौरान विश्व के सबसे रईस व्यक्ति, जिद्दी कारोबारी और टेस्ला कंपनी के चेयरमैन एलन मस्क लोकप्रिय सोशल साइट ट्विटर की डील कर रहे थे। सौदा होने के बाद एलन मस्क अब ट्विटर के नए मालिक बन गए हैं। देशवासी जब सवेरे उठे तो उन्हें ट्विटर के बिकने की जानकारी हुई। आपको बता दें कि टेस्ला के चेयरमैन एलन मस्क दिसंबर, साल 2021 से ट्विटर को खरीदने के लिए पूरी ताकत लगाए हुए थे। तभी से एलन लगातार ट्विटर के प्रति आकर्षित हुए जा रहे थे। हालांकि ट्विटर कंपनी में इसका विरोध भी शुरू हुआ था। लेकिन एलन मस्क के भारी भरकम रकम के आगे सभी विरोध धरे रह गए। आखिरकार टेस्ला चेयरमैन एलन ट्विटर के नए मालिक बन गए हैं । मस्क ने इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर, यानी 3,368 अरब रुपए की डील की हैं। ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टेलर ने भारतीय समय के मुताबिक सोमवार रात 12 बजे के बाद प्रेस रिलीज में मस्क के साथ हुई डील के बारे में जानकारी दी। अब एलन मस्क के पास ट्विटर की 100% हिस्सेदारी होगी और यह कंपनी  प्राइवेट बन जाएगी। हालांकि इस डील के बाद Twitter के भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल ने कर्मचारियों से कहा है कि कंपनी का भविष्य अंधेरे में है।

एलन मस्क सोशल साइट ट्विटर में करेंगे कई बदलाव-

एलन मस्‍क ने डील फाइनल होने के बाद अपने लिख‍ित बयान में कहा कि मैं हमेशा फ्री स्‍पीच का समर्थक रहा हूं। मैंने ट्विटर में निवेश इसीलिए किया है, क्‍योंकि इसमें दुनियाभर में फ्री स्‍पीच का प्लेटफॉर्म मुहैया कराने की क्षमता है। मेरा मानना है कि किसी भी लोकतांत्रिक समाज के लिए फ्री स्‍पीच का प्लेटफॉर्म होना बेहद जरूरी है। ट्विटर में असाधारण क्षमता है और मैं इसे अनलॉक करूंगा। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर के दुनिया भर में 21.7 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं। इनमें सबसे ज्यादा 7.7 करोड़ अमेरिका में हैं। दूसरे नंबर पर जापान है, जहां 5.8 करोड़ लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, 2.4 करोड़ यूजर्स के साथ भारत का नंबर तीसरा है। दुनिया भर में हर दिन करीब 50 करोड़ ट्वीट किए जाते हैं। खास बात यह है कि ट्विटर के 38 फीसदी यूजर्स 25 से 30 साल के बीच के हैं।

Related posts

“खेल बना तमाशा” : एशिया कप में ग्राउंड पर पाक-अफगानिस्तान खिलाड़ियों में चले बल्ले फिर पवेलियन में दोनों ओर से कुर्सियों को फेंक-फेंक कर मारा, देखें वीडियो

admin

South Africa BRICS Summit 2023 : ब्रिक्स की बैठक में भाग लेने के लिए साउथ अफ्रीका रवाना हुए पीएम मोदी

admin

Morocco Earthquake : रेस्क्यू जारी : मोरक्को में चारों तरफ तबाही का खौफनाक मंजर, भीषण भूकंप ने 1000 से अधिक लोगों की गई जान, 1200 लोग घायल, सैकड़ों मलबे में दबे

admin

Leave a Comment