(Ola electric car launch): स्वतंत्रता दिवस पर अच्छी खबर है। यह खबर उनके लिए और भी महत्वपूर्ण है जो लोग इलेक्ट्रिक कारों का इंतजार कर रहे हैं । बात को आगे बढ़ाने से पहले यह भी जान लेते हैं कि मौजूदा समय में पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के दाम आसमान छू रहे हैं। अब देशवासियों को इलेक्ट्रिक कारों से ही राहत की उम्मीद जगी है। वैसे देश में कई इलेक्ट्रिक कारें और स्कूटर सड़कों पर दौड़ रहीं हैं। इलेक्ट्रिक कारें पेट्रोल, डीजल और सीएनजी की अपेक्षा ज्यादा माइलेज देने के साथ स्वच्छ वातावरण रहता है। वहीं प्रदूषण रोकने में भी इलेक्ट्रिक गाड़ी काफी कारगर है। आज पूरा देश आजादी की 75वीं साल मना रहा है। इस मौके पर ‘ओला” कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार को आज लॉन्च कर दिया है। हालांकि कंपनी ने इस कार की अभी झलक ही दिखाई है। “ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भावेश अग्रवाल ने कहा है कि ये भारत में बनी अब तक की सबसे स्पोर्टी होगी। पहली नजर में ये कार बेहद खूबसूरत लगती है, कार का डिजाइन यूनीक है और दावा किया गया है कि ये एक बार चार्ज होने पर 500 किलोमीटर तक चलेगी।

इतना ही नहीं कंपनी का दावा है कि ये कार 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार सिर्फ चार सेकेंड में पकड़ लेगी”। इस कार की एक झलक लॉन्च के दौरान दिखाई गई। इस कार की छत पूरी तरह कांच की होगी। ये कार न्यू इंडिया को डिफाइन करेगी। ये कार स्पोर्टी लुक में होगी इसमें एडवांस कंप्यूटर होगा। दूसरी कारों के मुकाबले ड्राइविंग शानदार होगी यह कार की लैस और हैंडललैस भी होगी। यह कार सड़कों पर साल 2024 में आएगी। ओला की यह इलेक्ट्रिक कार अपने लॉन्च के बाद भारतीय बाजार के इस सेगमेंट में मौजूद कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों से मुकाबला करेगी, जिसमें टाटा मोटर्स नेक्सॉन ईवी, टिगोर ईवी, एमजी जेडएस ईवी, हुंडई कोना इलेक्ट्रिक जैसी कारें शामिल हैं।

वहीं ओला कंपनी ने आज एक और धमाका किया। कंपनी ने नया स्कूटर ओला एस-1 (Ola S1) को भी लॉन्च किया है। कंपनी के सीईओ भावेश अग्रवाल ने बताया कि Ola S1 की शुरुआती कीमत 99,999 रुपये होगी। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। वहीं आज लॉन्च हुई ओला की इस इलेक्ट्रिक कार के लिए लोगों को अभी 2 साल इंतजार करना होगा।