(PVM EaS–E Most cheapest electric car launch) देश में मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की लॉन्चिंग धुआंधार तरीके से शुरू हो चुकी है। अब कंपनियां आए दिन लोगों की पसंद की इलेक्ट्रिक दोपहिया और चार पहियों को जल्दी-जल्दी भारतीय बाजार में उतारने में लगी हुई हैं। वहीं दूसरी ओर ग्राहक भी अब इलेक्ट्रिक वाहनों में सस्ती गाड़ियों को ढूंढ रहे हैं। करीब डेढ़ महीने पहले 28 सितंबर को टाटा की “टियागो इलेक्ट्रिक कार” लॉन्च हुई थी। टाटा ने इस कार की कीमत 8, 49000 (आठ लाख उन्चास हजार रुपए) रखी थी। इसके बाद भी मध्यमवर्गीय लोगों को इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा लग रही थी तभी से ग्राहक टकटकी लगाए हुए थे कि कुछ और सस्ती इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च हो जाए तब उसे खरीदने का प्लान बना लेंगे। आखिरकार आज, 16 नवंबर को देश में अब तक सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार राजधानी दिल्ली में लॉन्च हुई है।
अगर आप अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार मुंबई बेस्ड स्टार्टअप PMV Electric ने लॉन्च कर दी है। ये एक माइक्रो-इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी ने इस कार को EaS-E (ईएएस-ई) नाम दिया है। इसकी कीमत 4.79 लाख रुपये है। यह कीमत शुरुआती 10 हजार ग्राहकों के लिए है। हालांकि लॉन्च से पहले इस कार को 6000 हजार से अधिक लोगों की बुकिंग मिल गई है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की वेबसाइट पर जाकर बुक सकते हैं। देश में ये सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार है। कुल तीन अलग-अलग ड्राइविंग रेंज के साथ आने वाली ये इलेक्ट्रिक कार कई रंगों में उपलब्ध है। पीएमवी इलेक्ट्रिक द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस टू-सीटर इलेक्ट्रिक कार को डेली कम्यूट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
इस कार में दो लोगों के साथ एक बच्चा भी आराम से बैठ सकता है। इस कार को अगर आप एक बार फुल चार्ज करेंगे तो ये एक बार फुल चार्ज में 200 किमी तक की रेंज ऑफर करती है। इसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटे की है। इसके साथ ही आप इस कार को अपने स्मार्टफोन से भी नियंत्रित कर सकते है। वहीं इलेक्ट्रिक कार को PMSM इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा ही संचालित किया जाता है। ये 10 kw की पावर के साथ 500 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस कार के बैटरी को फुल चार्ज करने में कुल 4 घंटे का समय लगता है ।
फीचर्स की बात करें तो, पीएमवी इलेक्ट्रिक का कहना है कि EaS-E में एक डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एयर कंडीशनिंग, रिमोट कीलेस एंट्री और रिमोट पार्क असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, सीट बेल्ट जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि, PMV EaS-E सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। हालांकि इसे कंपनी ने तीन अलग-अलग रेंज में परिभाषित किया है, जिसमें 120 किमी, 160 किमी और 200 किमी शामिल है। यानी कम से कम ये कार आपको 120 किलोमीटर तक का रेंज तो जरूर देगी, जैसा कि कंपनी कहती है। इस कार की बैटरी को 15 एम्पीयर के घरेलु सॉकेट से भी कनेक्ट कर चार्ज किया जा सकता है। कंपनी इसके साथ 3 kW का एसी चार्जर भी दे रही है, जिससे इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 4 घंटे का समय लगेगा।
कंपनी का दावा है कि ये कार महज 5 सेकेंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इस छोटी कार में कंपनी 4G कनेक्टिविटी फीचर भी दे रही है, जिससे आप अपने स्मार्टफोन को इस कार से कनेक्ट कर सकते हैं और कई फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं। पीएमवी इलेक्ट्रिक का कहना है कि, कंपनी अपने पार्टनर के साथ मिलकर पुणे में नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को शुरू करने की योजना पर काम कर रही है और इस कार की डिलीवरी अगले साल 2023 के मध्य तक शुरु किए जाने की उम्मीद है।