केंद्र सरकार में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सादा जीवन के लिए जानी जाती हैं। निर्मला सीतारमण मूलनिवासी तमिलनाडु से हैं। शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण चेन्नई के दौरे पर थी। यहां पर वह सड़क के किनारे मायलापुर बाजार में सड़क के किनारे दुकानदार से सब्जी खरीदने पहुंचीं। जब वित्त मंत्री सब्जी खरीद रही थी उसी दौरान वहां कुछ लोगों ने उन्हें पहचान लिया और अभिवादन किया। निर्मला सीतारमण ने सब्जी की दुकान से अपने आप सब्जी खरीदी। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत भी की। उनके सब्जी खरीदने का वीडियो उनके कार्यालय के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जारी किया गया है। वीडियो में निर्मला सीतारमण को शकरकंद खरीदते हुए भी देखा जा सकता है। साथ ही उन्होंने इस दौरान करेला भी खरीदा।
