(Maharashtra political crisis Big update) : महाराष्ट्र में जारी सियासी संग्राम के बीच आज काफी महत्वपूर्ण दिन माना जा रहा है। मुंबई, राजधानी दिल्ली, गुवाहाटी और गोवा तक राजनीतिक सरगर्मियां खूब जोरों पर हैं। शिंदे अपने विधायकों को लेकर गोवा पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं। अब भाजपा सरकार बनाने के लिए अब खुलकर मैदान में उतर आई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलकर फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की थी। भाजपा की इस मांग के खिलाफ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद आज शाम 5 बजे सुप्रीम कोर्ट फ्लोर टेस्ट कराने को लेकर अहम फैसला सुना सकती है। दूसरी तरफ उद्धव सरकार ने शाम 5 बजे ही कैबिनेट मीटिंग बुला ली है। उसी वक्त सुप्रीम कोर्ट में फ्लोर टेस्ट पर सुनवाई होनी है। महाराष्ट्र में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले हलचल तेज है। महाराष्ट्र में बीजेपी के सभी विधायक अब देवेंद्र फडणवीस के घर पहुंचे हैं। वहीं दूसरी ओर उद्धव ठाकरे को चचेरे भाई राज ठाकरे से तगड़ा झटका लगा है। अब राज ठाकरे बीजेपी के साथ आएंगे। जानकारी के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस ने आज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना चीफ राज ठाकरे से बात की है। फडणवीस ने उनसे फ्लोर टेस्ट में साथ आने के लिए मदद मांगी है। इसके लिए राज ठाकरे तैयार हो गए हैं। मनसे के विधायक राजू पाटिल कल बीजेपी के लिए वोट करेंगे। बता दें कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कल यानी 30 जून को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। सत्र का एकमात्र एजेंडा उद्धव सरकार के खिलाफ फ्लोर टेस्ट है, जिसे गुरुवार को शाम 5 बजे तक निपटाने को कहा गया है। अब यह देखना होगा कि कल फ्लोर टेस्ट होगा या नहीं। वहीं दूसरी ओर एकनाथ शिंदे अपने विधायकों को लेकर गुवाहाटी से अब गोवा पहुंचने वाले हैं। गोवा से बागी नेता शिंदे साथ में मौजूद विधायकों को लेकर कल मुंबई पहुंच सकते हैं।