यहां देखें वीडियो 👇
प्रयागराज में पिछले महीने 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस ने दूसरे हत्यारोपी को भी एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। एनकाउंटर में उमेश पाल को पहली गोली मारने वाला विजय कुमार उर्फ उस्मान चौधरी ढेर हो गया। योगी सरकार ने उस्मान चौधरी पर ढाई लाख रुपए का इनाम कर दिया था। इससे पहले इस हत्याकांड में एक और एनकाउंटर हुआ था। तब पुलिस ने अतीक अहमद के करीबी अरबाज को ढेर कर दिया था। उस्मान ने ही उमेश पाल को पहली गोली मारी थी। बताया जा रहा है कि प्रयागराज के कौंधियारा इलाके में ये मुठभेड़ हुई। इस दौरान उस्मान चौधरी को गोली लग गई। उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल ले जाया गया, हालांकि, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद फिलहाल साबरमती जेल में बंद है। पुलिस को शक है कि जेल में रहते हुए ही अतीक अहमद ने इस हत्याकांड की पूरी साजिश रची थी। राजूपाल हत्याकांड में गवाह उमेश पाल मुख्य गवाह था।
उमेश पाल की पत्नी जया पाल की शिकायत पर प्रयागराज पुलिस ने शिकायत भी दर्ज कर ली है। साथ ही अतीक के भाई, पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक अहमद के दो बेटों और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। प्रयागराज एसओजी और पुलिस के मुताबिक, उस्मान प्रयागराज के कौंधियारा के लालापुर में छिपा था। वह लालापुर का ही रहने वाला था। यहां एसओजी की टीम ने घेराबंदी की तो उस्मान ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगी। इस एनकाउंटर के बारे में बताते हुए भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि ‘पुलिस ने मुठभेड़ में शूटर उस्मान को मार गिराया है।’ जबकि प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि कौंधियारा पुलिस स्टेशन एरिया में हुए एनकाउंटर में विजय उर्फ उस्मान को मार गिराया गया है। उस्मान पर 50 हजार रुपए का इनाम था। मुठभेड़ में एक सिपाही घायल हुआ है।