साल 2020 और 21 में यूजीसी नेट की आयोजित हुई परीक्षाओं के परिणाम निकालने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री के अनुसार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने यूजीसी नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 की परीक्षाओं के रिजल्ट 17 या 18 फरवरी को आएगा। इस संबंध में यूजीसी की वेबसाइट ugc.ac.in और एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in पर नोटिस जारी किया गया है।