इस बार विधानसभा चुनाव में तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों की संतानें भी सियासत के मैदान में हैं। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत को कांग्रेस ने इस बार हरिद्वार ( ग्रामीण) सीट से चुनावी मैदान में उतार दिया है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने भी पूर्व सीएम बीसी खंडूरी की बेटी ऋतु खंडूरी को कोटद्वार से उम्मीदवार बना दिया है। ये वहीं सीट है जहां से 2012 के विधानसभा चुनाव में खुद बीसी खंडूरी हार गए थे। हरीश रावत भी 2017 के चुनाव में हरिद्वार ग्रामीण वाली सीट गंवा बैठे थे। ऐसे में 2022 के चुनाव में दो बेटियां अपने पिता की हार का बदला लेने के लिए तैयार हैं। बता दें कि हरीश रावत भी उत्तराखंड की लाल कुआं सीट से कांग्रेस के टिकट पर ताल ठोक रहे हैं। वहीं दूसरी ओर भाजपा ने उत्तराखंड के पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के बेटे सौरव बहुगुणा को भी सितारगंज से टिकट दिया है। 2017 में भी सौरव ने इस सीट से बीजेपी को जीत दिलवा दी थी।
