उत्तराखंड के हरिद्वार में मानसून की पहली बारिश ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है। धर्मनगरी हरिद्वार में सड़कें तालाब बन गई हैं और कई इलाकों में जलभराव से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही बारिश का पानी लोगों के घरों में भी अंदर चला गया है। और इससे उन्हें काफी दिक्कत हो रही है. हरिद्वार में जलभराव की समस्या से स्थानीय लोगों के साथ श्रद्धालुओं को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश से तमाम इलाके जलमग्न हो गए हैं और कई घरों में बारिश का पानी घुस गया है। देर रात से बारिश जारी है और चंडी देवी पहाड़ी से सड़कों पर मलवा आ गया है।
वहीं एसडीएम हरिद्वार पूरण सिंह राणा ने तेज बारिश से हुई जलभराव की समस्या को लेकर कहा सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। किसी भी तरह की जनहानि सामने नहीं आई है. शहर के कई इलाकों से जलभराव की समस्या सामने आई है ।जिसका एक कारण ड्रैनेज की सफाई न होना है।