हमारे देश में पक्ष और विपक्ष के बीच के घरेलू यानी राष्ट्रीय स्तर मामलों (मुद्दों) को लेकर जबरदस्त नोकझोंक और जुबानी जंग देखने को मिलती है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कई बार देखा गया है कि सत्ता पक्ष और विपक्ष का टकराव खुलकर सामने आ जाता है। आज हम बात करेंगे कोरोना महामारी को लेकर। पिछली बार कोरोना वायरस ने देश में तबाही मचाई थी तब भी कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों ने मोदी सरकार पर तरह-तरह के आरोप लगाए थे। खैर ! यह बीती बातें हैं। लेकिन एक बार फिर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर कोरोना आरोप लगा दिया है। अब एक बार फिर भारत के पड़ोसी देश चीन से आ रही डरावनी खबरों के बाद मोदी सरकार एक बार फिर अलर्ट हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री कोरोना के हालातों को लेकर बैठकें कर रहे हैं। बुधवार 21 दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दिल्ली में हाई लेवल की बैठक की थी। इसके बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोरोना की स्थिति को जानने के लिए बैठक करने जा रहे हैं। इससे पहले आज संसद सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री और सांसद सदन में मास्क पहने हुए नजर आए। मोदी सरकार ने कोरोना के इलाज में काम आने वाली पैरासिटामॉल, एमोक्सीसिलिन और रेबेपैराजोल जैसी दवाओं के दाम कम करने का एलान कर दिया है।
यह भी पढ़ें — Corona Uttrakhand CM Dhami high level meeting : हालातों की समीक्षा : दिल्ली दौरे से आते ही सीएम धामी ने कोरोना को लेकर की उच्च स्तरीय बैठक, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे –


उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं, सतर्क रहें। उन्होंने कोरोना जांच बढ़ाने के निर्देश भी दिए। साथ ही सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने के लिए अपील की। आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने संसद में देश में कोरोना के हालातों की जानकारी भी दी। वहीं दूसरी ओर दिल्ली में पीएम मोदी की कोरोना को लेकर होने वाली हाई लेवल की बैठक में विपक्ष कांग्रेस ने तंज कसा है। ”कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘जुलाई, सितंबर और नवंबर में गुजरात एवं ओडिशा में ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट BF.7 के 4 मामले सामने आए। स्वास्थ्य मंत्री ने कल राहुल को एक पत्र लिखा। प्रधानमंत्री आज स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ एक दिन बाद दिल्ली में प्रवेश करेगी”। अब आप क्रोनोलॉजी समझिए।
बता दें कि पिछले दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राहुल गांधी को लिखे पत्र में कहा, ‘राजस्थान में चल रही भारत जोड़ो यात्रा में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन हो, मास्क और सेनीटाइजर का इस्तेमाल कराया जाए। यात्रा में सिर्फ वैक्सीनेटिड लोग ही हिस्सा लें, यह सुनिश्चित किया जाए। यात्रा में जुड़ने से पूर्व और बाद में यात्रियों को आइसोलेट किया जाए। जाने की एक बार फिर भाजपा और कांग्रेस के बीच कोरोना को लेकर सियासी जंग शुरू हो गई है। जो कि कुछ दिनों तक जारी रह सकती है …. बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान से निकलकर इस समय हरियाणा में है। शनिवार को यह यात्रा राजधानी दिल्ली पहुंचेगी।