बुलेट पर स्टंट दिखाकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहने वाली "बुलेट रानी" को पुलिस वाली ने सिखाया सबक, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 4, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

बुलेट पर स्टंट दिखाकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहने वाली “बुलेट रानी” को पुलिस वाली ने सिखाया सबक, देखें वीडियो

(Bullet Rani Shivangi dabas arrest) : आज बात करेंगे एक ऐसी स्टंट दिखाने वाली युवती की जो “बुलेट” चलाने की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती है। इसे “मिस जाटनी” और “बुलेट रानी” के नाम से भी जाना जाता है। इस युवती का नाम शिवांगी डबास है। यह गाजियाबाद की सड़कों पर बुलेट पर स्टंट चलाते हुए दिख जाएगी। पहले भी कई बार इसे पुलिस ने सड़कों पर ऐसे स्टंट खाने की वार्निंग दी थी। एक बार शिवांगी डबास का चालान भी हो चुका है। फिर भी इसने अपनी आदतों में सुधार नहीं किया। लेकिन रविवार को गाजियाबाद की महिला पुलिस ने इसे सबक सिखा दिया। अब स्टंट बाज बुलेट रानी पुलिस कस्टडी में है। आरोप है कि शिवांगी ने पुलिसकर्मी की स्‍कूटी में टक्‍कर मारी। वहीं, शिवांगी ने कहा है कि पुलिसकर्मी से उन्‍होंने माफी मांगी, उनकी मां ने भी पैर छूकर माफी मांगी। शिवांगी ने भी पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है। वहीं, यूपी पुलिस का दावा है कि शिवांगी ने पुलिस पर हाथ उठाया था। बता दें कि रविवार रात शिवांगी डबास अपने दोस्‍त के साथ घर वापस आ रही थीं। आरोप है कि उन्‍होंने महिला पुलिसकर्मी ज्योति शर्मा की स्कूटी में टक्कर मार दी। शिवांगी डबास का जो वाीडियो सामने आया है, उसमें वह महिला पुलिसकर्मी से बहस करती दिख रही हैं। वीडियो में शिवांगी कह रही हैं, ‘मैंने आपसे एक बार माफी मांग ली, फिर भी आप मुझ पर हाथ छोड़ रही हैं। वीडियो में महिला सिपाही के साथ शिवांगी को हाथापाई करते देखा जा सकता है। पुलिस के मुताबिक बुलेट रानी ने महिला सिपाही पर हाथ उठाया था। जिसके बाद स्थानीय बापूधाम पुलिस गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके शिवांगी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है। बुलेट रानी के नाम से मशहूर शिवांगी डबास के वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं। कभी बुलेट चलाते हुए तो कभी गाड़ी के छत पर जानलेवा स्टंट करते हुए शिवांगी के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। शिवांगी डबास के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स है।

Related posts

Uttarakhand उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को एक बार फिर मिला सेवा विस्तार, 30 सितंबर को खत्म हो रहा था कार्यकाल

admin

उत्तराखंड के राज्य कर्मचारियों को सीजीएचएस के तहत मिलेंगी हेल्थ सुविधाएं, शासनादेश जारी

admin

जोशीमठ में लगातार हो रहे भू-धंसाव से लोगों में दहशत, सीएम धामी कल करेंगे हाईलेवल की मीटिंग

admin

Leave a Comment