Twitter "Official label" : पीएम मोदी समेत कई नेताओं के टि्वटर कर दिए गए "ऑफिशियल लेबल", बाद में हटाया गया - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
April 24, 2025
Daily Lok Manch
Recent tech अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय

Twitter “Official label” : पीएम मोदी समेत कई नेताओं के टि्वटर कर दिए गए “ऑफिशियल लेबल”, बाद में हटाया गया

एलन मस्क न्यू पॉलिसी Twitter official label: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, निर्मला सीतारमण, राहुल गांधी और सचिन तेंदुलकर समेत के नेताओं को आज ट्विटर पर ऑफिशियल लेबल लिखा गया। ट्विटर यह फीचर इसलिए जोड़ रहा है ताकि ट्विटर ब्लू अकाउंट और वेरिफाइड अकाउंट के बीच अंतर किया जा सके। इसे ऐसे समझिए कि मान लीजिए आपके पास ट्विटर पर ब्लू टिक (Blue Tick) तो है, लेकिन आपके अकाउंट में आपके नाम के नीचे अगर ‘Official‘ लिखा दिख रहा है, तो वो ही वैरिफाइड है। ट्विटर यह फीचर इसलिए जोड़ रहा है ताकि ट्विटर ब्लू अकाउंट और वेरिफाइड अकाउंट के बीच अंतर किया जा सके। हालांकि कुछ देर बाद ही इस लेबल को हटा भी लिया गया। ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने पिछले दिनों कहा था कि ब्लू टिक के लिए आपको पैसा देना होगा। वैरिफाइड अकाउंट्स के लिए यूजर को अब हर महीने 8 डॉलर यानी कि करीब 660 रुपये देने होंगे। हालांकि इस फैसले का विरोध भी हुआ लेकिन मस्क ने कह दिया है शिकायत करते रहिए जेब तो ढीली करनी ही पड़ेगी।

Related posts

26 अक्टूबर, बुधवार का पंचांग और राशिफल

admin

23 जुलाई, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

यह रहेंगी आज की प्रमुख खबरें

admin

Leave a Comment