(Modi government Rajpath change name announcement kartavya path) : राजधानी दिल्ली का हृदय स्थल “राजपथ” को कहा जाता है। दिल्ली के इंडिया गेट के आसपास का पूरा क्षेत्र राजपथ के नाम से जाना जाता है। दिल्ली का यह क्षेत्र आजादी से पहले और बाद में कई ऐतिहासिक घटनाओं का गवाह रहा है। हर साल गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर यहां भव्य परेड आयोजित की जाती है। इस दौरान इस पूरे क्षेत्र में भव्य रोशनी भी की जाती है। राजपथ के सामने ही राष्ट्रपति भवन भी दिखाई पड़ता है। दिल्ली में आने वाले पर्यटकों का भी राजपथ मनपसंद स्थान माना जाता है। लेकिन अब मोदी सरकार राजपथ का नाम बदलने की तैयारी कर रही है। अब यह “कर्तव्य पथ” के नाम से जाना जाएगा। 2 दिन बाद 7 सितंबर को NDMC की एक अहम बैठक होने वाली है, उस मीटिंग में ही सरकार के इस फैसले पर मुहर लगा दी जाएगी। राजपथ में ही मोदी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट सेंट्रल विस्टा भी बनकर तैयार हो गया है। राजपथ के साथ ही समूचे सेंट्रल विस्टा लॉन को ‘कर्तव्य पथ’ के नाम से जाना जाएगा। इससे पहले दिन में देश को मध्य दिल्ली में बने 3 किलोमीटर लंबे सेंट्रल विस्टा एवेन्यू की पहली झलक देखने को मिली। करीब आठ महीनों की देरी के बाद एवेन्यू जनता के लिए खुलने जा रहा है। एवेन्यू की अद्भुत तस्वीरें अब जनता के सामने आ चुकी हैं। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि साल 2019 में केंद्र सरकार ने सेंट्रल विस्टा परियोजना बनाने की घोषणा की थी। उसके बाद साल 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी आधारशिला रखी। सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट बहुत तेजी के साथ पूरा होते हुए अब तैयार हो चुका है।बताया जा रहा है कि गुरुवार 8 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजय चौक से इंडिया गेट तक पूरे खंड का उद्घाटन करने वाले हैं।

