यहां देखें वीडियो 👇
(AUTO expo 2023 The Motor Show) : यह खबर उनके लिए महत्वपूर्ण है जो कार, बाइक और स्कूटर के शौकीन हैं। यूपी के सबसे हाईटेक शहरों में शुमार ग्रेटर नोएडा बुधवार, 11 जनवरी को देश-विदेश की बड़ी-बड़ी कंपनियों की हाईटेक कार देखकर फूला नहीं समाया। बता दें कि कोरोना महामारी के बाद 3 साल बाद नोएडा में एशिया का सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो आज से शुरू हो गया है। वहीं दो साल में एक बार होने वाला यह शो वैसे तो 2022 में होने वाला था लेकिन कोविड-19 के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। देश में यह 16वां ऑटो एक्सपो है। वाहन निर्माता कंपनियों ने भी 3 साल बाद पूरी प्लानिंग के साथ आज अपनी-अपनी चमचमाती हाईटेक के साथ इलेक्ट्रिक गाड़ियों से पर्दा उठाया। बता दें कि कारों की दुनिया का भविष्य अब जितना इलेक्ट्रिक कारों पर शिफ्ट होता जा रहा है, उतना ही टेक्नोलॉजी पर आधारित हो रहा है । जितनी भी कार अब तक ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस की गई हैं उनमें से ज्यादातर कंपनियों ने सेफ्टी, टेक्नोलॉजी और फ्यूल सेविंग को ध्यान में रखकर प्रोडक्ट उतारे हैं। ऑटो एक्सपो के पहले दिन की शो स्टॉपर रही टाटा सिएरा EV कॉन्सेप्ट, जिसे कंपनी ने 22 साल बाद वापस पेश किया है। आज ऑटो एक्सपो में मारुति और हुंडई की इलेक्ट्रिक कारें और सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर आकर्षण का केंद्र रहा।
बता दें कि इस बार ऑटो एक्सपो 2023 में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का बोलबाला है। इसके अलावा किआ, एमजी और टाटा का भी इलेक्टिक गाड़ियों पर ज्यादा ध्यान है। बता दें कि ऑटो एक्सपो 2023 के 16वें संस्करण का आयोजन इस बार दो अलग-अलग जगहों पर हो रहा है। जिसमें पहला प्रगति मैदान, नई दिल्ली में ऑटो एक्सपो कंपोनेंट शो का आयोजन किया जा रहा है। जबकि दूसरा ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो मोटर शो का आयोजन किया जा रहा है। ऑटो एक्सपो के पहले दिन मारुति, टाटा, हुंडई और MG जैसी कंपनियों ने नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च की हैं। आप भी अगर नई-नई कारों को देखना चाहते हैं और समय है तो नोएडा आइए। 11 जनवरी से 18 जनवरी तक वाहन निर्माता कंपनी की नई-नई गाड़ियों को पेश कर रही हैं। पहले दो दिन यानी 11 जनवरी और 12 जनवरी मीडिया के लिए आरक्षित रहेंगे। अगले दिन यानी 13 जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक यह आम नागरिकों के लिए खुला रहेगा। वहीं ऑटो एक्सपो 14 जनवरी से 18 जनवरी तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा। साथ ही शो रोजाना सुबह 11 बजे से शुरू होगा और बंद होने का समय 14-15 जनवरी को रात 8 बजे, 16-17 जनवरी को शाम 7 बजे और 18 जनवरी को शाम 6 बजे है।






मारुति का दावा– एसयूवी ईवीएक्स इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर 550 किलोमीटर तक चलेगी–
बता दें कि आज पहले दिन मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार एसयूवी ‘ईवीएक्स’ को पहली बार दुनिया के सामने पेश किया। यह गाड़ी 2025 तक बाजार में आएगी। ईवीएक्स मध्यम आकार की इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसकी डिजाइन और विकास सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन, जापान ने किया है। इसमें 60 किलोवॉट की बैटरी है और यह एक बार चार्ज करने पर 550 किलोमीटर तक चल सकती है।
ऑटो एक्सपो में दुनिया का पहला सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च–
ऑटो एक्सपो 2023 में लिगर मोबिलिटी (Liger Mobility) ने लिगर एक्स (Liger X) और लिगर एक्स प्लस (Liger X+) इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है। कंपनी का दावा है कि ये दुनिया का पहला सेल्फ-बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर (self-balancing electric scooters) है। फुल चार्ज करने पर Liger X की रेंज 60km तक की है, वहीं Liger X+ की रेंज 100km है। बात टॉप टॉप स्पीड करें तो यह 65kmph है। सेल्फ-बैलेंसिंग फीचर्स लो-स्पीड मोड (5km प्रति घंटे तक) में काम करता है।
Liger इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिक्विड-कूल्ड लिथियम-आयन बैटरी मिलता है। इसाका Liger X स्कूटर डिटैचेबल बैटरी मिलता है, जो मैक्सिमम 3 घंटे के भीतर चार्ज हो जाता है, जबकि Liger X+ में बिल्ट-इन नॉन-डिटैचेबल बैटरी मिलती है, जो 4.5 घंटे में चार्ज हो जाता है। दोनों वेरिएंट में फास्ट चार्जिंग विकल्प मिलते हैं।
क्या है ऑटोबैलेंसिंग फीचर
जब आप स्कूटर कम स्पीड में राइड कर रहे होते हैं, तो इससे पैर को जमीन पर रखने की जरूरत नहीं पड़ती है यानी ट्रैफिक लाइट में यह टेक्नोलॉजी काम में आ सकती है। यह सिस्टम रिवर्स गियर के साथ भी काम करता है। राइडर अपने पैरों का उपयोग किए बिना स्कूटर को रिवर्स कर सकते हैं। दोनों स्कूटरों की बुकिंग 2023 के मध्य तक शुरू होगी और डिलीवरी साल के अंत से पहले शुरू की जाएगी। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है करीब 90 हजार रुपए के आसपास हो सकती है।
हुंडई ने भी अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ी लॉन्च की—
माटी के बाद हुंडई ने भी अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ी लॉन्च की। इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की हुंडई कार के प्रमोशन पर पहुंचे। शाहरुख खान ने हुंडई कंपनी की EV कार की लॉन्चिंग में हिस्सा लिया। हुंडई ने अपनी इस खास कार का नाम Loniq 5 EV रखा है। इस कार की कीमत 44.95 लाख रुपये है। वहीं दूसरी ओर
टाटा मोटर्स ने अपनी पावरफुल एसयूवी हैरियर इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक वेरिएंट को पेश किया–
टाटा मोटर्स ने अपनी पावरफुल एसयूवी हैरियर के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को शोकेस किया है। हैरियर ईवी अगले साल लॉन्च हो सकती है। टाटा मोटर्स ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार Curvv के कॉन्सेप्ट मॉडल को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया है। बीवाईडी इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान बीवाईडी सील अनवील करने के साथ ही बीवाईडी एटीटीओ 3 लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। MG: इलेक्ट्रिक SUV MG-5, रेंज 525 KM
दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक EV के साथ MG ने ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक SUV MG-5 भी लॉन्च की है। इस गाड़ी पर सिंगल चार्ज में 525 KM की रेंज मिलेगी। यह गाड़ी MG की मौजूदा एस्टर SUV पर बेस्ड नजर आ रही है। किआ: कियो KA-4 और EV-9 लग्जरी कॉन्सेप्ट
किया मोटर्स ने फ्यूचर मोबिलिटी कॉन्सेप्ट पर कियो KA-4 और EV-9 नाम से दो इलेक्ट्रिक कार पेश की हैं। KA-4 में लग्जरी को ध्यान में रखते हुए VIP लाउंज सिटिंग अरेंजमेंट दिया गया है। वहीं EV-9 को लॉस एंजेलिस मोटर शो में पेश की गई थी। किया ने इसी इंटरनेशल मॉडल को भारत में पेश किया है। किया इसी साल इस EV का प्रोडक्शन शुरू कर देगी। इस बार के शो में महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्कोडा, फॉक्सवैगन और निसान जैसे प्रमुख वाहन विनिर्माता तथा मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी महंगी गाड़ियों की कंपनियां हिस्सा नहीं ले रही हैं। इस शो में पांच वैश्विक पेशकश होंगी और 75 उत्पादों से पर्दा हटेगा। आम जनता 13 से 18 जनवरी के बीच इस शो को देखने जा सकती है।