Rolls Royce motors : दुनिया भर में अपनी शाही पहचान के लिए जाने जाने वाली लग्जरी कार भी अब इलेक्ट्रिक वेरिएंट में पेश की गई - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 24, 2025
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय

Rolls Royce motors : दुनिया भर में अपनी शाही पहचान के लिए जाने जाने वाली लग्जरी कार भी अब इलेक्ट्रिक वेरिएंट में पेश की गई

(World luxury car rolls Royce motors electric car launch) : इलेक्ट्रिक कारों को लेकर मौजूदा समय में कंपनियों में होड़ मची हुई है। आए दिन कोई न कोई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हो रही है। ‌ इसको हम सरल भाषा में कह सकते हैं कि भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के तमाम देशों में कार निर्माता कंपनियों में इलेक्ट्रिक वेरीएंट को बाजार में उतारने के लिए “तूफान” मचा हुआ है। अब कार कंपनी इलेक्ट्रिक में ही अपना भविष्य देख रही हैं । भारत भी इलेक्ट्रिक वाहनों की दौड़ में तेजी के साथ कदमताल कर रहा है। यहां भी अब सड़कों पर इलेक्ट्रिक बाइक और कार अपना साम्राज्य बढ़ा रही हैं। पूरे दुनिया भर में अपनी शाही और लग्जरी कार की पहचान बनाने वाली ब्रिटेन की रोल्स रॉयस भी अब इलेक्ट्रिक बाजार में कूद गई है। कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक लग्जरी कार स्पेक्टर को दुनिया के सामने पेश किया है। ‌

खास बात ये है कि अभी तक पारंपरिक ईंधन वाली कारी बनाने वाली कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को सार्वजनिक किया है। बता दें कि इस कार को अपने शाही अंदाज के लिए जाना जाता है। यह वही कार है जो राजा-महाराजाओं की शान हुआ करती थी। ‌रोल्स-रॉयस के मुताबिक, डबल डोर वाली ईवी फास्टबैक फैंटम कूपे से प्रेरित है और इसके अगले साल 2023 की चौथी तिमाही में सड़कों पर उतरने की उम्मीद है। रोल्स-रॉयस ने हालांकि इस कार की पूरी जानकारी जाहिर नहीं की है, लेकिन कंपनी ने कहा कि स्पेक्टर में आपको शानदार रेंज मिलेगा। यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 520 किलोमीटर (Rolls-Royce Spectre Range) तक का सफर तय कर सकती है। कार में लगा मोटर 576bhp का मैक्सिमम पावर देता है और 900Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार महज 4.5 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। कार की बुकिंग पूरी दुनिया में ओपन है। कंपनी ने इस कार की 25 लाख किलोमीटर तक की टेस्टिंग की है.खबर के मुताबिक, रोल्स-रॉयस आमतौर पर रूफ के नीचे अपने स्टारलाइट हेडलाइनर के लिए पॉपुलर है, अब स्पेक्टर में भी डोर पैनल पर शाइनिंग स्टार जैसा इफेक्ट देखा जा सकता है। यह पहली बार है, जब रॉल्स-रॉयस स्टारलाइट डोर से लैस है, जो 4,796 LEDs से बने हैं। फ्रंट पैसेंजर के डैशबोर्ड सेक्शन में Spectre नेम प्लेट के साथ 5,500 से ज्यादा इलुमिनेटेड LED क्लस्टर से बना एक स्टार-स्टडेड डिजाइन है। हालांकि अभी कंपनी ने इसकी कीमत ऑफिशियल नहीं की है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि $350,000 से $465,000 डॉलर हो सकती है।

Rolls Royce has unveiled their first EV, the Spectre.

• Weighs 6,650 pounds
• 577 HP
• 0-60 in 4.4s
• With 23 inch wheels it will go ~260 miles on EPA cycle
• Lambswool carpeting
• Price will start between $350,000 to $465,000
• Deliveries begin Q4 2023

Related posts

10 दिसंबर, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

World most cheapest electric car Booking Open : देश में सबसे “सस्ती इलेक्ट्रिक कार” की शुरू हुई बुकिंग, 21 हजार रुपए देकर कर सकते हैं बुक

admin

Olympic Jevlin Thrower Golden Boy Neeraj Chopra Wedding : भारत के स्टार एथलीट और गोल्डन  ब्वॉय नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंधे

admin

Leave a Comment