उत्तर प्रदेश में अभी 4 दिनों पहले समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी राजीव राय, मनोज यादव और जैनेंद्र यादव के घर आयकर विभाग ने बड़ी छापामार कार्रवाई की थी। आयकर विभाग की टीम की छापेमारी ऐसे समय हुई जब उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्म है । आयकर विभाग ने पिछले दिनों सपा नेताओं के लखनऊ, मऊ और मैनपुरी में के ठिकानों पर छापे मारे थे। अब एक बार फिर से इनकम टैक्स विभाग ने समाजवादी पार्टी के नेता और अखिलेश यादव के बेहद करीबी इत्र कारोबारी पीयूष जैन गुरुवार को छापेमारी की है। पीयूष जैन के घर से इनकम टैक्स को 150 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम मिली है। गुरुवार दोपहर को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने जैन के घर पर रेड डाली थी। आनंदपुरी इलाके में पीयूष जैन के घर में बड़े-बड़े कर्टन में नोट भरे मिले हैं। इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। खास बात यह है कि पीयूष जैन अखिलेश यादव के करीबी हैं और उन्होंने पिछले दिनों समाजवादी इत्र लॉन्च किया था। छापे के जो फोटो सामने आए, उनमें दिख रहा है कि अलमारी में कर्टन में भरकर नोट रखे गए थे। 500 रुपए के नोटों की गडि्डयों के बंडल बनाकर पूरा कैश रखा गया था। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम नोट गिनने की चार मशीनें लेकर पहुंची थी। बाद में नोट गिनने के लिए कुछ और मशीनें मंगाई गई। यहां हम आपको बता दें कि इत्र कारोबारी उत्तर प्रदेश के जनपद कन्नौज के मूल निवासी हैं। सपा नेता जैन के कोल्ड स्टोर, पेट्रोल पंप और इत्र की फैक्ट्री भी है। इत्र की फैक्ट्री का हेड ऑफिस मुंबई में है। ऐसे में आयकर विभाग की मुंबई टीम ने एक साथ कानपुर, मुंबई और कन्नौज के सभी ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। पीयूष जैन की 2 कंपनियां मिडिल ईस्ट में भी हैं। आयकर विभाग की अभी छापेमार कार्रवाई जारी है। बताया जा रहा है कि अभी और भी कई तथ्य सामने आ सकते हैं। सपा नेता के ठिकानों पर हुई कार्रवाई के बाद एक बार फिर उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई है।
previous post