(PM Modi Himachal Pradesh Una 4th Vande Bharat train flagged off) : देश में चौथी वंदे भारत ट्रेन शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह करीब 10:00 बजे हिमाचल प्रदेश के ऊना से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले पीएम मोदी ने इस ट्रेन की बोगियों और इंजन में पहुंच कर निरीक्षण किया। इस दौरान ऊना रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ भी मौजूद रही। प्रधानमंत्री ने उपस्थित लोगों का अभिवादन किया। बता दें कि हिमाचल के ऊना जिला से अंब-अंदौरा स्टेशन से नई दिल्ली जाने वाली इस ट्रेन की बुकिंग कल यानी शुक्रवार से शुरू होगी। इस ट्रेन की स्पीड 86 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।

ऊना से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को इसका बहुत लाभ होगा। ये ट्रेन अंब-अंदौरा से एक बजे चलेगी और 6.25 बजे दिल्ली पहुंचेगी। आनंदपुर साहिब, अंबाला व चंडीगढ़ इसके ठहराव स्टेशन होंगे। देश में बनी ये सेमी हाई स्पीड ट्रेन है।ये सप्ताह में 6 दिन दिल्ली से हिमाचल के अंब अंदौरा तक चलेगी। बता दें कि इससे पहले वंदे भारत एक्सप्रेस तीन ट्रेन शुरू हो चुकी हैं। सबसे पहले वाराणसी से नई दिल्ली, फिर नई दिल्ली से वैष्णो माता के दरबार कटरा तक उसके बाद पिछले दिनों गुजरात के गांधीनगर से मुंबई के बीच पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। अब यह देश की चौथी वंदे भारत ट्रेन है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। वहीं पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित कर रहे हैं।
