Paris Olympic 2024 video Neeraj Chopra Silver Boy : पेरिस ओलंपिक में गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल से चूके, सिल्वर से करना पड़ा संतोष, देशवासियों ने जश्न मनाया लेकिन मलाल भी रहेगा, "भारत का सोना पाकिस्तान ले गया, अरशद नदीम बने नए चैंपियन" - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 10, 2024
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

Paris Olympic 2024 video Neeraj Chopra Silver Boy : पेरिस ओलंपिक में गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल से चूके, सिल्वर से करना पड़ा संतोष, देशवासियों ने जश्न मनाया लेकिन मलाल भी रहेगा, “भारत का सोना पाकिस्तान ले गया, अरशद नदीम बने नए चैंपियन”

 

 

गुरुवार देर रात नीरज चोपड़ा का मैच देखने के लिए उनका गांव पूरी रात जागता रहा। नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने पर भारत में खुशियां हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम जानी-मानी हस्तियां उन्हें बधाई और शुभकामनाओं का संदेश दे रही हैं। इसी के साथ पेरिस ओलंपिक में भारत के पांच पदक हो गए हैं।

पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गुरुवार देर रात रात ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए मेंस जैवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। भारत के नीरज चोपड़ा ने दूसरे स्थान पर रहकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इस तरह नीरज चोपड़ा ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट भी बन गए। पिछले ओलंपिक खेलों के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने अपने दूसरे प्रयास में सर्वाधिक 89.45 मीटर दूर भाला फेंका जबकि अरशद नदीम ने 92.97 मीटर के साथ ओलंपिक रिकॉर्ड अपने नाम किया। नीरज लगातार दो ओलिंपिक में मेडल जीतने वाले भारत के तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने। नीरज से पहले रेसलर सुशील कुमार और बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने लगातार दो ओलिंपिक में मेडल जीते हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर के के साथ तोक्यो ओलंपिक का स्वर्ण पदक जीता था जबकि उनका निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.94 मीटर है जो उन्होंने 2022 में स्टॉकहोम डाइमंड लीग में रजत पदक जीतने के दौरान किया था। मगर दो मीटर ज्यादा फेंकने के बावजूद उन्हें सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा।

Paris Olympic Neeraj Chopra javelin throw Won Silver 🥈 Medal

 

नीरज चोपड़ा ने कहा कि मुकाबला शानदार था। हर खिलाड़ी का अपना दिन होता है, आज अरशद का दिन था। टोक्यो, बुडापेस्ट, एशियाई खेलों का अपना दिन था। मैंने अपना बेस्ट दिया, लेकिन कुछ चीजें हैं जिन पर ध्यान देने और काम करने की जरूरत है। आज भले ही हमारा राष्ट्रगान नहीं बजाया गया हो, लेकिन भविष्य में कहीं और जरूर बजाया जाएगा।

Related posts

Nepal Helicopter Missing : नेपाल में एक हेलीकॉप्टर उड़ान के दौरान हुआ लापता, 5 विदेशी नागरिक सवार थे

admin

अचानक बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के ट्वीट ने मचाई हलचल, गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह का बड़ा बयान

admin

अब डेढ़ महीने “क्रिकेट-फीवर” : विश्व कप क्रिकेट के महाकुंभ का हुआ आगाज, भारत कर रहा मेजबानी, पहला मुकाबला इन दो देशों के बीच खेला जा रहा, यह रहेगा टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

admin

Leave a Comment