देशभर के लाखों भक्त लालबाग के राजा की पहली झलक देखने का बेसब्री इंतजार कर रहे थे और अब वो इंतजार समाप्त हो चुका है। गणेश चतुर्थी से दो दिन पहले लालबागचा राजा की मूर्ति की पहली झलक सामने आई है।
बेजोड़ कलात्मकता से निर्मित लालबागचा राजा महज एक मूर्ति नहीं है, बल्कि यह सामूहिक आस्था, कलात्मक निपुणता और मुंबई की जीवंत भावना का प्रतीक है। सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि लालबागचा राजा गणपति की मूर्ति की देखभाल पिछले आठ दशकों से कांबली परिवार कर रहा है और हर साल की तरह इस बार भी धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया जाना है।
लालबाग के राजा को मुंबई ही नहीं, बल्कि पूरे देश का ‘राजा’ कहा जाता है। यहां दूर-दूर से लोग दर्शन करने और मन्नत मांगने के लिए आते हैं। इसी वजह से उनके प्रथम दर्शन को लेकर भक्तों के भीतर भारी उत्साह रहता है। सुबह से ही लालबाग इलाके में भक्तों की भीड़ जुटने लगी थी

