सूरज बडजात्या के निर्देशन में बनी फिल्म ऊंचाई की पहले दिन की शुरुआत अच्छी रही। फिल्म ने पहले दिन करीब 1.81 करोड़ का कलेक्शन किया है। 483 स्क्रीन्स के साथ रिलीज हुई इस फिल्म के लिए ये आंकड़ें काफी अच्छे माने जा रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड पर फिल्म और बेहतर प्रदर्शन करेगी। सूरज बड़जात्या के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म चार दोस्तों की कहानी पर बेस्ड है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर बोमन ईरानी और नीना गुप्ता सहित कई बड़े स्टार्स हैं।