Uttrakhand Baba Kedarnath dham open विश्व प्रसिद्ध बाबा केदारनाथ धाम के कपाट पूरे विधि विधान के साथ खोले गए, जयकारों से गूंज उठी केदार पुरी, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 7, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड धर्म/अध्यात्म

Uttrakhand Baba Kedarnath dham open विश्व प्रसिद्ध बाबा केदारनाथ धाम के कपाट पूरे विधि विधान के साथ खोले गए, जयकारों से गूंज उठी केदार पुरी, देखें वीडियो



गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के बाद उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह 6:20 पर विधि विधान के साथ खोल दिए गए हैं। इस मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ के जयकारे लगाकर ढोल नगाड़े बजाए। सुबह पांच बजे से ही कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। धार्मिक परंपराओं के साथ-साथ बाबा केदार की पंचमुखी भोग मूर्ति डोली में रावल निवास से मंदिर परिसर में पहुंची। यहां भक्तों ने बाबा के जयकारे लगाए। तापमान माइनस 6 डिग्री के आसपास है। इसके बाद भी सुबह 4 बजे से मंदिर के बाहर दर्शन के लिए लंबी कतारें देखी गईं। मंदिर के मुख्य पुजारी जगद्गुरु रावल भीम शंकर लिंग शिवाचार्य ने मंदिर के कपाट खोले। मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया।

कपाटोद्घाटन का साक्षी बनने के लिए सात हजार से अधिक तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंचे हैं। पिछले 72 घंटो से यहां बर्फबारी हो रही है। खराब मौसम के कारण मंदिर जाने वाले हजारों तीर्थयात्रियों को आगे बढ़ने से रोक दिया गया था। इसके बाद भी बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे। वहीं, बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली यात्रा भी सोमवार दोपहर सेना की 6-ग्रेनेडियर रेजिमेंट की बैंड धुनों के बीच गौरीकुंड से केदारनाथ धाम पहुंच गई। सरकार ने हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा कराकर धाम में डोली यात्रा का स्वागत किया। बीते एक सप्ताह से लगातार बर्फबारी के चलते धाम में दो से ढाई फीट बर्फ जमी हुई है। सोमवार को भी रुक-रुककर हल्की बर्फबारी होती रही। पैदल मार्ग के पांच किमी हिस्से में लिनचोली से केदारनाथ के बीच भी बर्फ जमी हुई है और भैरव गदेरा, लिनचोली व रुद्रा प्वाइंट में हिमस्खलन का खतरा बना हुआ है। कपाट खुलने के साथ ही मंगलवार सुबह से केदारनाथ के लिए हेली सेवा शुरू हो जाएगी। उत्तराखंड सरकार ने केदारनाथ के पैदल रास्ते में भारी बर्फबारी और मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए केदारनाथ धाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल तक रोक दिया है। भारतीय मौसम विभाग ने केदारनाथ धाम मार्ग और धाम में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। केदारघाटी में अगले एक हफ्ते तक मौसम खराब रहने का अनुमान है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे धाम में कैंप किए हुए हैं। मौसम के मिजाज के चलते केदारनाथ यात्रा में चुनौतियां कम नहीं हैं। यहां मौसम आए दिन करवट बदल रहा है। बता दें कि बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को सुबह 6:10 बजे खोले जाएंगे।

Related posts

VIDEO PM modi G-7 Summit Japan Padma Shri Dr. Tomio Mizokami Meet : हिरोशिमा में जापान के प्रसिद्ध लेखक डॉ. तोमियो मिजोकामी ने जब “हिंदी भाषा” में बात की तब पीएम मोदी चौंक गए और बोले- यह कहां सीखी, भारतीय मूल के लोगों से भी खुलकर मिले प्रधानमंत्री, देखें वीडियो

admin

Jammu Kashmir Kathua Cloud Burst आपदा बनी आफत : जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में आज सुबह फिर फटा बादल, चार लोगों की मौत, छह घायल, भारी तबाही, रेस्क्यू अभियान जारी, उत्तराखंड में भी मूसलाधार बारिश जारी, वीडियो

admin

इस साल बाबा बर्फानी अमरनाथ की पहली तस्वीर जारी की गई

admin

Leave a Comment