आज से उत्तराखंड में चारों धाम श्रद्धालुओं के लिए खुल चुके हैं। चार धामों में से अंतिम धाम बद्रीनाथ के कपाट 4 मई रविवार सुबह 6 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए । कपाट खुलते समय पूरा मंदिर परिसर जयकारों से गूंज उठा। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने मंदिर के कपाट खुलने के बाद पूजा अर्चना की। हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई। इससे पहले गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट खुल चुके हैं। अब बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ हो गया । इससे पहले शनिवार सुबह उद्धव, कुबेर, शंकराचार्य और गरुड़ जी की डोली बद्रीनाथ धाम पहुंच गई। बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाने के दौरान सुरक्षा के भी चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।
सेना के बैंड की मधुर धुनों और श्रद्धालुओं के जय बद्री विशाल के उद्घोष के बीच बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले। अब अगले छह माह तक बैकुंड धाम में भगवान की चतुर्भुज मूर्ति के साथ-साथ उद्धव, कुबेर, नारद और नर नारायण के दिव्य दर्शन श्रद्धालु प्रतिदिन कर सकेंगे। मुख्य मंदिर के साथ ही बदरीनाथ धाम मंदिर परिक्रमा स्थित गणेश, घटाकर्ण, आदि केदारेश्वर और आदि गुरु शंकराचार्य मंदिर व माता मूर्ति मंदिर के कपाट भी इस यात्रा हेतु श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं।

पहले दिन भगवान बदरी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंची। देश विदेश से लोग दर्शन के लिए पहुंचे हैं। बदरीनाथ मंदिर 25 क्विंवटल फूलों से सजा हुआ है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी भगवान के दर्शन पूजन के लिए मंदिर पहुंचे हैं। इसके चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।