इन दिनों पहाड़ी राज्यों में मानसून का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को उत्तरकाशी के हर्षिल क्षेत्र में बादल फटने की घटना के बाद भागीरथी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। जानकारी के मुताबिक, अब अलकनंदा नदी भी खतरे के निशान के करीब बह रही है, जिससे देवप्रयाग, ऋषिकेश और हरिद्वार जैसे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा और अधिक गहरा गया है। पहाड़ी इलाकों पर बरस रहे मानसून के प्रकोप के चलते सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। रुद्रप्रयाग में भी अलकनंदा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे धारी देवी मंदिर और श्रीनगर शहर पर संकट मंडराने लगा है।
भारी बारिश का रेड अलर्ट
लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने पहाड़ी इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिसके चलते नदी किनारे के घाट और रास्ते जलमग्न हो चुके हैं। नदी से मात्र 30 मीटर की दूरी पर स्थित भगवान शिव की 15 फीट ऊंची प्रतिमा भी अब जल में डूबती नजर आ रही है।