प्रसिद्ध कथा वाचक पं प्रदीप मिश्रा आज हादसे में बाल-बाल बच गए। उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार में प्रदीप मिश्रा की कार कथा स्थल से कुछ दूर पहले ही दो बार पलटी । गनीमत रही कि कार में बैठे पंडित जी को कोई चोट नहीं आई है। उनके साथ अन्य लोग भी सुरक्षित हैं। ऋषिकेश में नीलकंठ महादेव मंदिर में दर्शन करके लौट रहे थे तभी उनकी कार पलट गई। बता दें कि सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने हरिद्वार आए हुए हैं। बाद में कथा वाचन के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने इस दुर्घटना का उल्लेख भी किया।
