यहां देखें वीडियो 👇
पिछले 24 घंटे से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली-एनसीआर यूपी समेत तमाम प्रदेशों में बेमौसम की बरसात और ठंडी हवाओं ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी एक-दो दिन ऐसे ही मौसम बना रहेगा। उत्तराखंड और यूपी में कई जिलों में आंधी और बारिश से भारी नुकसान की खबर है। ऐसे ही उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से लेकर पहाड़ों तक भारी बर्फबारी और बारिश हो रही है। केदारनाथ धाम में देर रात से बर्फबारी जारी है। गुरुवार रात से मौसम ने अचानक पलटा मारा। राजधानी देहरादून, नैनीताल और मसूरी समेत कई जिलों में बारिश है काफी नुकसान हुआ है। देहरादून में पूरे दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। केदारनाथ धाम में बर्फबारी के कारण यात्रा तैयारियां बुरी तरह प्रभावित हो गई है। वहीं दूसरी ओर नैनीताल के पास रामनगर में बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। लगातार बारिश होने से रामनगर के आसपास बरसाती नाले उफान पर हैं।
बस दोपहर करीब ढाई बजे रामनगर से डोन परेवा के लिए निकली थी। वहीं भारी बारिश के बाद रामनगर के टेढ़ा गांव के तिलमठ मंदिर के पास एक बस बरसाती नाले में बह गई और पलट गई। बस के बहते ही वहां चीख पुकार मच गई। इस बस में 27 यात्री सवार थे। यात्री बस के बहते ही किसी तरह उसके ऊपर चढ़ गए। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया। जिसके बाद बस सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद राहत एवं बचाव कार्य के लिए प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने सभी यात्रियों को सकुशल बस से बाहर निकाला। गनीमत रही कि किसी भी यात्री को गंभीर चोटें नहीं आई। वहीं दूसरी ओर मसूरी में भारी बारिश के बाद कैम्पटी रोड के पास भारी भरकम पुश्ता गिरने से कई गाड़ियां मलबे के नीचे दब गई है। जानकारी के अनुसार, पुश्ता गिरने से तीन वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं जबकि दो अन्य वाहनों को भी नुकसान हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र ने खराब मौसम को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य में अगले 24 घंटे के दौरान बारिश, बर्फबारी, ओलावृष्टि और बिजली गिरने के आसार हैं।