ASEAN Summit 2025 : 21वीं सदी भारत और आसियान की सदी है, शिखर सम्मेलन में बोले प्रधानमंत्री मोदी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 31, 2025
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय

ASEAN Summit 2025 : 21वीं सदी भारत और आसियान की सदी है, शिखर सम्मेलन में बोले प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मलेशिया में आयोजित ‘आसियान-भारत’ शिखर सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित किया। उन्होंने आसियान की सफल अध्यक्षता के लिए मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम को बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 21वीं सदी भारत और आसियान की सदी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और आसियान मिलकर विश्व की लगभग एक चौथाई जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने कहा, “हम सिर्फ जियोग्राफी ही शेयर नहीं करते, हम गहरे ऐतिहासिक संबंधों और साझे मूल्यों की डोर से भी जुड़े हुए हैं। हम ग्लोबल साउथ के सहयात्री हैं। हम सिर्फ व्यापारिक नहीं, सांस्कृतिक साझेदार भी हैं।”

उन्होंने कहा कि आसियान भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का मुख्य स्तंभ है। भारत हमेशा आसियान सेंट्रलिटी और इंडो पैसिफिक पर आसियान के आउटलुक का पूर्ण समर्थन करता रहा है।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि अनिश्चितताओं के इस दौर में भी भारत–आसियान व्यापक रणनीतिक साझेदारी में सतत प्रगति हुई है। हमारी ये मजबूत साझेदारी वैश्विक स्थिरता और विकास का सशक्त आधार बनकर उभर रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत हर आपदा में अपने आसियान मित्रों के साथ मजबूती से खड़ा रहा है। मानवीय सहायता और आपदा राहत, समुद्री सुरक्षा और ब्लू इकोनॉमी में हमारा सहयोग तेजी से बढ़ रहा है। इसको देखते हुए, हम 2026 को ‘आसियान-इंडिया समुद्री सहयोग का वर्ष’ घोषित कर रहे हैं।

‘आसियान-भारत’ शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने भारत के कंट्री कोऑर्डिनेटर की भूमिका कुशलता से निभाने पर फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस का धन्यवाद किया।

उन्होंने आसियान के नए सदस्य के रूप में तिमोर-लेस्ते का भी स्वागत किया। बता दें कि दक्षिण पूर्व एशियाई देश तिमोर-लेस्ते इस संगठन का 11वां सदस्य बना है। आसियान के अन्य सदस्यों में मलेशिया, थाईलैंड, सिंगापुर, कंबोडिया, लाओस, वियतनाम, इंडोनेशिया, फिलीपींस, ब्रुनेई और म्यांमार शामिल हैं।

इस दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थाईलैंड की क्वीन मदर सिरीकित के निधन पर सभी भारतवासियों की तरफ से थाईलैंड के राज परिवार और वहां की जनता के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।

Related posts

CM Bhupendera patel Oath : गुजरात में भूपेंद्र पटेल की हुई ताजपोशी, 18वें मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ, 16 मंत्री भी बनाए गए, पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री समेत सभी भाजपा शासित मुख्यमंत्री रहे मौजूद

admin

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी का बीमारी के बाद निधन, सीएम योगी समेत सपा के नेताओं ने जताया शोक

admin

Asia Cup 2023 Date Announced : एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की तारीखों का हुआ एलान, जारी किया गया पूरा शेड्यूल, इन 2 देशों में खेला जाएगा, भारत समेत यह 6 टीमें लेंगी भाग

admin

Leave a Comment