थाईलैंड में बुधवार को एक भीषण रेल हादसा हुआ, जब बैंकॉक से देश के उत्तर-पूर्वी इलाके की ओर जा रही एक पैसेंजर ट्रेन पर कंस्ट्रक्शन क्रेन गिर गई। इस हादसे में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई, जबकि 65 से अधिक यात्री घायल हो गए।
नाखोन रत्चासिमा में सुबह हुआ हादसा
थाई पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 9:05 बजे नाखोन रत्चासिमा प्रांत के सिखियो जिले में हुई। हादसे का स्थान थाई राजधानी बैंकॉक से लगभग 230 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में है। घटना के समय ट्रेन उबोन रत्चथानी प्रांत की ओर जा रही थी।
हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट की क्रेन गिरी ट्रेन पर
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, जिस क्रेन से हादसा हुआ, उसका इस्तेमाल मौजूदा रेल लाइन के समानांतर चल रहे एक हाई-स्पीड रेलवे प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य में किया जा रहा था। ट्रेन के गुजरने के दौरान क्रेन का संतुलन बिगड़ गया और वह चलती ट्रेन के एक कोच पर गिर पड़ी, जिससे कई डिब्बे पटरी से उतर गए।











डिब्बों में लगी आग, मौके पर मची अफरा-तफरी
क्रेन के टकराने के बाद ट्रेन के कुछ हिस्सों में आग लग गई, जिसे बाद में बुझा लिया गया। हालांकि, आग और तेज आवाज के कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों में दहशत फैल गई।
VIDEO
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, वीडियो आए सामने
सोशल मीडिया पर हादसे के कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें ट्रेन को भारी नुकसान पहुंचा हुआ दिख रहा है। राहत और बचाव कार्य में जुटी टीमें पटरी से उतरे डिब्बों में फंसे यात्रियों तक पहुंचने के लिए मुड़े हुए मेटल को काटती नजर आईं। फायरफाइटर्स, मेडिकल टीमों और डिजास्टर रिस्पॉन्स यूनिट्स को तुरंत मौके पर तैनात किया गया।
सरकार ने की हादसे की पुष्टि
थाई सरकार के पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना के तुरंत बाद कई बचाव दल भेजे गए। हादसे के समय कई यात्री डिब्बों के अंदर फंसे हुए थे।
पारदर्शी जांच के आदेश
थाईलैंड के डिप्टी प्रधानमंत्री और परिवहन मंत्री फिफात रत्चाकितप्राकर्न ने कहा कि संबंधित एजेंसियों को हादसे के कारणों की जांच करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पारदर्शी और विस्तृत जांच के निर्देश दिए गए हैं।
ट्रेन में सवार थे 195 यात्री
परिवहन मंत्री ने बताया कि हादसे के समय ट्रेन में करीब 195 यात्री सवार थे। अधिकारी पीड़ितों की पहचान करने और घायलों को मेडिकल सहायता पहुंचाने में जुटे हैं। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। गिरी हुई क्रेन लगभग 5.4 बिलियन डॉलर की हाई-स्पीड रेल परियोजना का हिस्सा थी।
सुरक्षा मानकों पर फिर उठे सवाल
गौरतलब है कि थाईलैंड में हाल के वर्षों में इंडस्ट्रियल और कंस्ट्रक्शन से जुड़े कई हादसे सामने आए हैं, जिससे सुरक्षा मानकों को लेकर चिंताएं बढ़ी हैं। इस दर्दनाक घटना के बाद भी क्रेन गिरने की वजह और जिम्मेदारी तय करने के लिए विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं।

