देशवासी पिछले लंबे समय से एलन मस्क की सपनों की कार “टेस्ला”को लेकर खूब बातें करते चले आ रहे हैं। हालांकि टेस्ला को लेकर वही लोग बातें कर रहे हैं जो इस हाईटेक इलेक्ट्रिक कार को लेने में सक्षम हैं । रहा आम आदमी या आम लोग तो सोशल मीडिया पर ही इस कार को देखकर खुश हो रहे हैं । एलन मस्क आज भारत में सपनों की नगरी में अपनी ड्रीम कार को लॉन्च करने जा रहे हैं। टेस्ला की लॉन्चिंग को लेकर आज भारतीय कर बाजार में जबरदस्त हलचल भी है । बता दें कि टेस्ला जो दुनिया की सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार कंपनी है, आखिरकार भारत में अपने पहले शोरूम के साथ एंट्री लेने जा रही है।
एलन मस्क आज भारत में इस कंपनी का पहला शोरूम मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में खोलने वाले हैं। मुंबई का BKC (Bandra Kurla Complex) शहर का कमर्शियल इलाका है। टेस्ला ने यहीं पर अपने पहले Tesla Experience Centre की शुरुआत की है। इसके अलावा शोरूम से लगभग 6 किलोमीटर दूर कंपनी ने एक सर्विस और वेयरहाउस सेंटर भी तैयार किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला ने हाल के महीनों में चीन और अमेरिका से 1 मिलियन डॉलर (लगभग 8 करोड़ रुपये) से ज्यादा का सामान भारत में इम्पोर्ट किया है। इसमें इलेक्ट्रिक गाड़ियां, चार्जिंग इक्विपमेंट्स और एक्सेसरीज शामिल हैं।
Live टेस्ला की कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV मॉडल Y भारत में लॉन्च—
- मस्क की ईवी कंपनी टेस्ला ने कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक SUV मॉडल Y को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार दो वैरिएंट- लॉन्ग रेंज ऑल व्हील ड्राइव (AWD) और लॉन्ग रेंज रियर व्हील ड्राइव (RWD) में आती है। अमेरिकी मार्केट में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 46,630 डॉलर से शुरू होती है। भारत में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 59,89,000 लाख रुपए रखी गई है।
भारत में न केवल शोरूम खोल रही है, बल्कि फ्यूचर के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और सर्विस सपोर्ट पर भी काम कर रही है। खासतौर पर कंपनी ने अपनी बेस्ट-सेलिंग इलेक्ट्रिक SUV Model Y की 6 यूनिट्स भारत मंगवाई हैं। उम्मीद की जा रही है कि ये कारें शोरूम में कस्टमर्स के देखने के लिए रखी जाएंगी।
Tesla Model Y,कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक SUV है, जिसे अब भारत में भी बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। ये एक मिड-साइज इलेक्ट्रिक SUV है, जो दमदार रेंज और परफॉर्मेंस के साथ आती है। इसके दो वेरिएंट आते हैं जो Long Range RWD (रियर व्हील ड्राइव) और Long Range AWD (डुअल मोटर ऑल व्हील ड्राइव) ये एक बार फुल चार्ज में पर 574 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज दे सकती है। ये 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 4.6 सेकंड में पकड़ सकती है।

भारत में टेस्ला की एंट्री क्यों है खास?
भारत में टेस्ला की एंट्री अपने आप में खास है. कार लवर्स का लंबा इंतजार खत्म होने जा रहा है। अब भारतीय कस्टमर्स ड्रीम कार टेस्ला को छू सकेंगे उसकी टेस्ट ड्राइव ले सकेंगे। यही उन्हीं उसे खरीद भी पाएंगे।
दिलचस्प बात ये है कि टेस्ला की भारत में एंट्री की चर्चा 2016 से ही चल रही है, जब एलन मस्क ने Model 3 की प्री-बुकिंग इंटरनेशनल मार्केट के लिए शुरू की थी। जिसमें भारत भी शामिल था। उस वक्त हजारों भारतीय कस्टमर्स ने एडवांस बुकिंग कर डाली थी। अब, लगभग 8 साल बाद, टेस्ला की ऑफिशियली भारत में शुरू हो गई है, जिससे उन कस्टमर्स की उम्मीदें फिर से जगी हैं।
भारत में EV मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और टेस्ला की एंट्री से इस रेस को और बढ़ावा मिलेगा। इससे भारतीय कस्टमर्स को इंटरनेशनल इलेक्ट्रिक कारों का एक्सपीरियंस भी मिलेगा।
कीमत और अवेलेबिलिटी
एलन मस्क की टेस्ला का भारत में आना एक बड़ी टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल छलांग मानी जा रही है। इससे न सिर्फ इलेक्ट्रिक व्हीकल के ऑप्शन बढ़ेंगे, बल्कि देश में ईवी इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूती मिलेगी। अब देखना ये होगा कि टेस्ला भारत में अपने प्रोडक्ट्स और कीमतों के साथ आम कस्टमर्स को कितना आकर्षित कर पाती है।
अगर हम टेस्ला की कार की कीमत की बात करें तो भारत में पूरी तरह बनी हुई विदेशी कारों पर लगभग 70 प्रतिशत इंपोर्ट टैक्स लगता है। ऐसे में Model Y की संभावित कीमत भारत में 46 लाख से 56 लाख तक हो सकती है।
कब ले सकेंगे टेस्ट ड्राइव?
कार लवर्स को बेसब्री से इस कार को चलाने का इंतजार हो रहा है। ऐसे में सभी के दिमाग में केवल एक सवाल आ रहा है कि आखिर कब से टेस्ला का स्टीयरिंग अपने हाथों में आएगा। फिलहाल कंपनी ने प्री बुकिंग या टेस्ट ड्राइव और ब्रिक्री शुरू करने की कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। संभावना है आज शोरूम की ओपनिंग के साथ आपको इन सब सवालों के जवाब मिल जाएंगे।
स्टाफ और वैकेंसी की जानकारी
टेस्ला ने मुंबई शोरूम में काम करने के लिए 30 से ज्यादा लोगों की टीम तैयार की है। इसमें स्टोर मैनेजर, सेल्स एग्जीक्यूटिव और सर्विस इंजीनियर शामिल हैं। इसके साथ कंपनी ने सप्लाई चेन इंजीनियर और व्हीकल ऑपरेटर की पोस्ट के लिए वैकेंसी भी निकाली हैं, जो टेस्ला की ऑटो पायलट टेक्नोलॉजी के लिए डेटा कलेक्शन का काम करेंगे।

बता दें कि दूसरी ओर वियतनामी कंपनी विनफास्ट भारत में अपने सफर की शुरुआत के साथ ही इलेक्ट्रिक एसयूवी मॉडलों की आधिकारिक बुकिंग शुरू करने जा रहा है।
विनफास्ट की पैरेंट कंपनी Vingroup, वियतनाम का सबसे बड़े उद्योगिक ग्रुप में से एक है, जो टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री, रियल एस्टेट, रिटेल और स्वास्थ्य सेवा से लेकर हॉस्पिटैलिटी तक के बिजनेस में प्रमुख नाम है। इस कंपनी की शुरुआत फाम नहत वुओंग (Pham Nhat Vuong) ने साल 1993 में की थी। शुरू में ये कंपनी फूड प्रोडक्ट्स बनाती थी। साल 2017 में कंपनी ने VinFast के नाम से इलेक्ट्रिक कार कंपनी की शुरुआत की, जिसने 2021 से कारों का प्रोडक्शन शुरू किया। भले ही टेस्ला के साथ विनफास्ट भी भारतीय बाजार में उतर रही है, लेकिन दोनों के कारोबारी स्थिति में जमीन आसमान का अंतर है।
भारत के लिए विनफास्ट की प्लानिंग
जहां एक तरफ टेस्ला सीबीयू रूट से भारत में एंट्री कर रहा है वहीं विनफास्ट ने दूसरा रास्ता चुना है। विनफास्ट भारत में कारों की असेम्बलिंग कर उन्हें यहां के बाजार में बेचेगा। इसका सबसे बड़ा फायदा कारों की कीमत पर देखने को मिलेगा। हालांकि कंपनी ने पहले ही भारत के 27 बड़े शहरों में तकरीबन 32 शोरूम की शुरुआत कर दी है. कंपनी कल से अपनी दो इलेक्ट्रिक कारों VF6 और VF7 की आधिकारिक बुकिंग शुरू करेगी। ये दोनों ही इलेक्ट्रिक एसयूवी हैं।
विनफास्ट ने पिछले साल जनवरी में तमिलनाडु में इलेक्ट्रिक वाहन और बैटरी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए वहां की सरकार से एक करार किया है. इस एग्रीमेंट के तहत कंपनी तमिलनाडु में 2 बिलियन डॉलर (तकरीबन 1,66,21 करोड़ रुपये ) का निवेश करेगी. तमिलनाडु राज्य उद्योग संवर्धन निगम (SIPCOT) के इंडस्ट्रियल एस्टेट के भीतर 400 एकड़ में फैले विशाल इलेक्ट्रिक वाहन प्लांट का निर्माण कार्य पिछले साल शुरू हुआ था, जो अब लगभग प्रोडक्शन के लिए तैयार है।
दावा किया जा रहा है कि, अगले 5 वर्षों में तकरीबन 500 मिलियन डॉलर का निवेश किया जाएगा और इस दौरान लगभग 3,500 रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है। तमिलनाडु के थूथुकुडी में स्थित इस प्लांट की सालाना उत्पादन क्षमता लगभग 1,50,000 यूनिट होगी। हालांकि कंपनी पहले साल 50,000 यूनिट वाहनों के प्रोडक्शन का लक्ष्य लेकर चल रही है।

इन शहरों में खुला VinFast का शोरूम
दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, जयपुर, अहमदाबाद, कोलकाता, कोचीन, भुवनेश्वर, त्रिवेन्द्रम, चंडीगढ़, लखनऊ, कोयम्बटूर, सूरत, कालीकट, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा, शिमला, आगरा, झाँसी, ग्वालियर, वापी, बड़ौदा और गोवा में विनफास्ट ने अपने डीलरशिप की शुरुआत की है.
कैसी हैं VinFast की कारें?
Vinfast ने हाल ही में अपने कारों को देश के कुछ बड़े शहरों में शोकेस किया है. कंपनी ने अपनी VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक कारों देश के सामने पेश किया है. कंपनी ने इन एसयूवी को दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाइ, पुणे, गुरुग्राम, विजयवाड़ा, बेंगलुरु, कोच्चि, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम के शॉपिंग मॉल में शोकेस किया था।
VinFast VF6 की बात करें तो ओवरसीज मार्केट में उपलब्ध मॉडल की लंबाई 4,241 मिमी, चौड़ाई 1,834 मिमी और उंचाई 1,580 मिमी है. इसमें 2,730 मिमी का व्हीलबेस मिलता है, जो केबिन में बेहतर स्पेस प्रदान करता है. इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने 59.6 kW की क्षमता का बैटरी पैक दिया है. जो सिंगल चार्ज में 480 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देता है. इसके हायर वेरिएंट का इलेक्ट्रिक मोटर 201 hp तक की पावर और 310 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये कार 17 इंच और 19 इंच व्हील के साथ आती है।
दूसरी ओर VinFast VF7 की लंबाई 4,545 मिमी, चौड़ाई 1,890 मिमी और उंचाई 1,635 मिमी है. ये कार साइज में VF6 के मुकाबले थोड़ी बड़ी है और इसमें 2,840 मिमी का व्हीलबेस मिलता है. ये कार दो अलग-अलग बैटरी पैक (59.6kWh और 70.8kWh) के साथ आती है, जो सिंगल चार्ज में तकरीबन 498 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देता है. ख़ास बात ये है कि 8 एयरबैग के साथ आने वाली इस कार का हायर वेरिएंट ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) वेरिएंट के साथ भी आता है.
क्या हो सकती है कीमत?
हालांकि लॉन्च से पहले विनफास्ट की कारों की कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है. लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी VF6 को तकरीबन 25 से 30 लाख रुपये और VF7 को 45 से 50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश कर सकती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इन कारों की क्या कीमत तय की जाती है। क्योंकि भारतीय बाजार में पहले से ही टाटा मोटर्स, महिंद्रा और एमजी मोटर्स ने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में कड़ी प्रतिस्पर्धा तैयार कर रखी है।