Russ Ukraine war : रूसी सेना कैंप पर आतंकी हमला, अंधाधुंध फायरिंग में 11 सैनिकों की मौत - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 15, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय

Russ Ukraine war : रूसी सेना कैंप पर आतंकी हमला, अंधाधुंध फायरिंग में 11 सैनिकों की मौत

रूसी सेना के यूक्रेन की सीमा से लगे बेलगोरोद इलाके वाले सैनिक ट्रेनिंग कैंप पर आतंकियों ने हमला कर ताबड़तोड़ फायरिंग की है। इसके चलते 11 लोगों की मौत और 15 लोगों के घायल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावर आतंकियों की संख्या 2 थी और जवाबी कार्रवाई में दोनों को मार गिराया गया है। इस आतंकी हमले को लेकर रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि यह हमला एक पूर्व सोवियत राज्य के दो नागरिकों ने ट्रेनिंग के दौरान अंधाधुंध गोलियां चलाकर किया था और वे दोनों जवाबी गोलीबारी में मारे गए। मंत्रालय का कहना है कि इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है और 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इस हमले को लेकर दी गई न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि 15 अक्टूबर को एक पूर्व सोवियत गणराज्य के दो नागरिकों ने बेलगोरोद इलाके में पश्चिमी सैन्य जिले के ट्रेनिंग रेंज में आतंकवादी हमला किया था। सीआईएस या स्वतंत्र राज्यों का राष्ट्रमंडल उन गणराज्यों से मिलाकर बनाया गया है जो पहले सोवियत संघ का हिस्सा थे। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ये हमला यूक्रेन में विशेष सैन्य अभियान के लिए स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण सत्र के दौरान हुआ है। इसके चलते 11 लोगों की मौत हो गई अन्य 15 लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पतालों में भेजा गया है जहां उनका इलाज जारी है।

Related posts

भारतीयों का विदेशों में दबदबा : YouTube NEW CEO : भारतीय मूल के नील मोहन के पास अब यूट्यूब की कमान, सीईओ का संभालेंगे पद 

admin

“खेल बना तमाशा” : एशिया कप में ग्राउंड पर पाक-अफगानिस्तान खिलाड़ियों में चले बल्ले फिर पवेलियन में दोनों ओर से कुर्सियों को फेंक-फेंक कर मारा, देखें वीडियो

admin

PM Modi foreign visit : प्रधानमंत्री फिर चार दिवसीय दौरे पर विदेश जाएंगे, इन दो देशों की करेंगे यात्रा

admin

Leave a Comment