मातृभूमि में मां से मिल कर योगी के छलके आंसू, 5 साल बाद मुख्यमंत्री पहुंचे अपने गांव, देखें तस्वीरें - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 20, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड राष्ट्रीय

मातृभूमि में मां से मिल कर योगी के छलके आंसू, 5 साल बाद मुख्यमंत्री पहुंचे अपने गांव, देखें तस्वीरें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए आज अक्षय तृतीया पर्व पर कई मायने में महत्वपूर्ण दिन रहा। मंगलवार को सीएम योगी अपनी मातृभूमि उत्तराखंड स्थित गांव पंचूर पहुंचे। पंचूर उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में स्थित है। दोपहर को सीएम योगी ने अपने गुरु अवेधनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया।

इस मौके पर योगी ने अपने 6 शिक्षकों का भी सम्मान किया। सीएम योगी ने अपने गांव पंचूर में कक्षा 1 से 9 तक शिक्षा ग्रहण की थी। सीएम योगी अपने गांव आज 5 साल बाद आए हैं। अपने महाराज के आने पर पंचूर फूला नहीं समाया। ‌‌घरवालों के साथ गांव के लोगों ने अपने बचपन के मित्र योगी से मुलाकात की । सीएम योगी ने अपने गांव में बचपन की यादें ताजा की। ‌योगी ने अपनी मां सावित्री देवी और बड़े भाई मानवेंद्र बिष्ट और छोटे भाई महेंद्र सिंह बिष्ट के साथ तीनों बहनों से मुलाकात की। योगी ने मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। सीएम योगी और मां की हुई मुलाकात का पल भावुक कर देने वाला रहा। इस दौरान योगी आदित्यनाथ के आंख में आंसू भी दिखाई दिए। मां से मिलने से पहले भी मुख्यमंत्री योगी आपने गुरु अवेधनाथ की प्रतिमा के अनावरण के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए भी भावुक हो गए थे। गांव पंचूर में योगी से मिलने के लिए हजारों की संख्या में आसपास के लोग भी पहुंचे हुए हैं। सीएम योगी आज पंचूर में ही रात्रि प्रवास करेंगे । बता दें कि 5 साल पहले फरवरी, 2017 में योगी आखिरी बार अपनी मां से मिले थे। उन दिनों उत्तराखंड और यूपी में चुनाव चल रहे थे। योगी भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी का प्रचार करने आए थे, तभी वो अपनी मां और परिवार वालों से मिलने अपने गांव पंचूर भी गए थे। मां से मिलने के बाद योगी यूपी के सीएम बन गए थे। साल 2020 में योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन हो गया था। कोविड प्रोटोकॉल के चलते अपने पिता के निधन के बाद भी योगी घर नहीं आ पाए। इस बार 12 फरवरी को विधानसभा चुनाव के दौरान एक चुनावी रैली करने योगी कोटद्वार, उत्तराखंड गए थे, लेकिन तब भी वे अपनी मां से मिलने घर नहीं जा पाए थे। आखिरकार आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी मां से मुलाकात की।

यह भी पढ़ें– विदेश दौरे पर गए पीएम मोदी की इच्छा मुख्यमंत्री धामी ने पूरी की
https://dailylokmanch.com/uttarakhand-chief-minister-dhami-fulfilled-the-wish-of-pm-modi-who-went-on-a-foreign-tour-today/

सीएम योगी ने अपने गुरु अवेधनाथ की प्रतिमा का किया अनावरण–

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार को उत्तराखंड पहुंचे। यूपी के मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पहली बार अपने पैतृक गांव यमकेश्वर के पंचूर पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले पंचूर से करीब तीन किमी दूर बिथ्याणी स्थित महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय परिसर में उन्होंने अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान गुरु को याद कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं 35 साल बाद अपने गुरुओं से मिल पा रहा हूं, मैं आज जो कुछ भी हूं माता-पिता और गुरु अवेद्यनाथ की वजह से हूं। इस दौरान उनकी आंखें नम हो गईं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने स्कूल के शिक्षकों को सम्मानित किया। 6 शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। उन्होंने कहा कि मैं यहां कक्षा 1 से 9 तक पढ़ा हूं। मुझे याद है कि 1940 से 2014 तक मेरे गुरु यहां नहीं आ पाए। जबकि उनका जन्म यहीं हुआ था। यूपी का दूसरी बार सीएम बनने के बाद योगी का यह पहला उत्तराखंड दौरा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत भी आदि उपस्थित रहे। बता दें कि योगी आदित्यनाथ पांच मई को हरिद्वार में परिसंपत्तियों के बंटवारे में उत्तराखंड के हिस्से में आए अलकनंदा होटल को राज्य को समर्पित करेंगे, जबकि उत्तर प्रदेश के होटल का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे।

Related posts

हादसे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तराखंड रवाना

admin

शाहजहांपुर में पीएम मोदी गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास कर बोले, ‘यूपी+योगी=बहुत है उपयोगी’ सोशल मीडिया पर छाया

admin

शाबाश: परीक्षा के एक माह में ही आज रिजल्ट होगा घोषित, बिहार ने फिर देश को चौंकाया

admin

Leave a Comment