CBI New Director Praveen Sood India Cricketer Father In law : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और आईपीएल खेल रहे खिलाड़ी के ससुर प्रवीण सूद बने सीबीआई के नए डायरेक्टर  - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 19, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

CBI New Director Praveen Sood India Cricketer Father In law : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और आईपीएल खेल रहे खिलाड़ी के ससुर प्रवीण सूद बने सीबीआई के नए डायरेक्टर 

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज और इन दिनों आईपीएल खेल रहे मयंक अग्रवाल के लिए रविवार 14 मई खास रहा। केंद्र सरकार ने आज कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद को सीबीआई का नया डायरेक्टर नियुक्त किया है। ‌ सीबीआई के नए डायरेक्टर टीम इंडिया के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के ससुर हैं। अब वह दो साल तक सीबीआई के डायरेक्टर रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रवीण सूद 25 मई को नई जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। मौजूदा डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल का कार्यकाल 25 मई को पूरा हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भारत के प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी की उच्चस्तरीय समिति की बैठक में शनिवार को उनके नाम को मंजूरी दी गई। कांग्रेस नेता चौधरी ने सीबीआई के अगले निदेशक के रूप में सूद के चयन पर कथित तौर पर असहमति जताई थी। सूद का जन्म 1964 में हिमाचल प्रदेश में हुआ था। आईआईटी दिल्ली से ग्रेजुएशन करने वाले सूद 1986 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं। बता दें कि प्रवीण सूद की बेटी आशिता सूद का अफेयर भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल के साथ करीब 7 साल तक चला था। लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद वह शादी के बंधन में बंध गए थे। क्रिकेटर ने आशिता को लंदन में प्रपोज किया था।‌ दोनों ने 4 जून 2018 को शादी की थी। मयंक अग्रवाल की पत्नी आशिता पेशे से एक वकील हैं। आशिता काफी ग्लैमरस और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वहीं, मयंक अग्रवाल और आशिता का एक बेटा भी है। 

मयंक अग्रवाल इन दिनों आईपीएल में व्यस्त हैं–

मयंक अग्रवाल इन दिनों आईपीएल 2023 में व्यस्त हैं। उन्होंने 16वें सीजन में अब तक 9 मैच खेले हैं। इस दौरान 9 पारियों में उन्होंने 20.78 की औसत और 114.02 के स्ट्राइक रेट से 187 रन बनाए हैं।‌ वह इस सीजन एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। इस सीजन उनका सर्वाधिक स्कोर 49 रन है।‌

मयंक अग्रवाल ने अपने करियर में अब तक 21 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 36 पारियों में उन्होंने 41.33 की औसत और 53.48 के स्ट्राइक रेट से 1488 रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने करियर में अब तक 5 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान 5 पारियों में उन्होंने 17.20 की औसत और 103.61 के स्ट्राइक रेट से 86 रन बनाए हैं। एकदिवसीय में उन्होंने कोई शतक या अर्धशतक नहीं लगाया है। इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 32 रन है।

Related posts

इस घड़ी का भाजपा को था इंतजार, 2 साल 7 महीने बाद पार्टी में छाया जश्न

admin

7 अक्टूबर, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

14 सितंबर हिंदी दिवस : देश में हिंदी को कितने इम्तिहानों से गुजरना होगा ! कब होगा राजभाषा का राष्ट्रभाषा के रूप में “अभिनंदन”

admin

Leave a Comment