टीम इंडिया की किस्मत रूठी, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगा बड़ा झटका - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 3, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

टीम इंडिया की किस्मत रूठी, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगा बड़ा झटका

(ICC one day ranking) इस समय भारतीय क्रिकेट टीम की किस्मत जैसे रूठ गई है। पहले बीसीसीआई ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दे दिया । उसके बाद टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल को सौंपी गई। साउथ अफ्रीका से टी-20 सीरीज से ठीक 1 दिन पहले केएल राहुल घायल होकर बाहर हो गए। बाद में कप्तानी ऋषभ पंत को सौंपी गई। ऋषभ पंत की अगुवाई में टीम इंडिया लगातार साउथ अफ्रीका से दिल्ली और कटक में हुए दोनों टी-20 मैच में बुरी तरह हार गई। इससे क्रिकेट प्रशंसक अभी उबरे भी नहीं थे कि आज इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अपनी वनडे रैंकिंग की ताजा रिपोर्ट जारी की है, जिसमें टीम इंडिया पांचवें नंबर पर खिसक गई है। जबकि पाकिस्तान चौथे नंबर पर पहुंच गया है। ‌आईसीसी की ओर से जारी की गई ताजा वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान की टीम को लगातार खेल का फायदा मिला है। हालिया वेस्टइंडीज सीरीज में जीत के साथ ही भारत को पीछे करते हुए पाक टीम ने रैंकिंग में चौथा स्थान हासिल कर लिया। भारतीय टीम ने पिछले लंबे समय से कोई वनडे मैच नहीं खेला है और टीम इंडिया इस वक्त पांचवें स्थान पर है। रैंकिंग में न्यूजीलैंड की टीम पहले स्थान पर है। दूसरे नंबर पर विश्व चैंपियन इंग्लैंड की टीम है और तीसरा स्थान आस्ट्रेलिया को हासिल है। चौथे नंबर पर अब पाकिस्तान की कब्जा है और भारत का पांचवा स्थान है। छठे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका है जबकि सातवें पायदान पर बांग्लादेश की टीम है। आठवें स्थान पर श्रीलंका और नौवें पर वेस्टइंडीज है तो वहीं, अफगानिस्तान की टीम 10वें स्थान पर है।

Related posts

VIDEO सीएम सुखविंदर सिंह की बड़ी घोषणा : हिमाचल में 700 पदों पर होमगार्ड की भर्ती की जाएगी, राज्य के 100 सरकारी स्कूलों में सीबीएसई पाठ्यक्रम होगा शुरू

admin

LPG Price Increase लंबे अंतराल के बाद केंद्र सरकार ने घरेलू गैस के बढ़ाए दाम, कल से सिलेंडर हो जाएगा महंगा, जेब पर पड़ेगा अतिरिक्त बोझ

admin

Karnatak assembly election 2023 : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया अपना मेनिफेस्टो, बजरंग दल की तुलना पीएफआई से करने पर पीएम मोदी ने साधा निशाना

admin

Leave a Comment