Virat family worship kanchi dham nanital Uttarakhand : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अनुष्का और बेटी के साथ उत्तराखंड के धार्मिक स्थल कैंची धाम पहुंचे - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 3, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड धर्म/अध्यात्म स्पोर्ट्स

Virat family worship kanchi dham nanital Uttarakhand : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अनुष्का और बेटी के साथ उत्तराखंड के धार्मिक स्थल कैंची धाम पहुंचे

टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन और दुनिया के टॉप बैट्समैन विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा इन दिनों देवभूमि उत्तराखंड में है। बुधवार को विराट कोहली अनुष्का शर्मा और बेटी के साथ नैनीताल के घोड़ाखाल स्कूल में हेलीकॉप्टर से पहुंचे। 17 नवंबर, गुरुवार की सुबह करीब 7 बजे अनुष्का विराट, अनुष्का और बेटी के साथ नैनीताल के पास स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कैंची धाम पहुंचे। यहां पर दोनों ने बाबा नीम करौली की प्रतिमा के आगे दंडवत होकर प्रणाम किया। विराट और अनुष्का ने अपनी बेटी दो घंटे कैची धाम में करीब दो घंटे बिताए। एक बार फिर दोबारा आने का वादा कर रवाना हो गए। उनका कार्यक्रम बेहद गोपनीय रखा गया था। गौरतलब है कि देहरादून में विराट कोहली की ससुराल है। अनुष्का शर्मा देहरादून के नेशविला रोड में अपना बचपन बिता चुकी हैं। उनका पुश्तैनी ससुराल दून के पाश इलाके नेशविला रोड पर शीला भवन नाम से है। अनुष्का के पिता लेफ्टिनेंट कर्नल अजय कुमार शर्मा 16 गढ़वाल राइफल्स में तैनात थे। यहीं से उन्होंने बीआरएस लिया था। बता दें कि उत्तराखंड के नैनीताल के पास स्थित कैंची धाम विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है। नैनीताल-अल्मोड़ा मार्ग पर यह आश्रम धर्मावलंबियों के बीच कैंची धाम के रूप में लोकप्रिय है। बाबा नीम करौली महाराज जी के समर्पण में यह आश्रम बनाया गया है। हिंदू आध्यात्मिक गुरु के रूप में पूजे जाने वाले बाबा नीम करौली हनुमान जी के बहुत बड़े भक्त थे। उनको मानने वाले उन्हें हनुमान जी का ही अवतार मानते हैं। कैंची धाम में एप्पल कंपनी के फाउंडर स्टीव जॉब्स और फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग समेत तमाम बड़ी हस्तियां आ चुकी हकैंची धाम आश्रम साल 1964 में बनाया गया था।

Related posts

20 अप्रैल, शनिवार का पंचांग और राशिफल

admin

VIDEO : जनसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- “तुम्हारी चाय सब पीते हैं, मेरी चाय भी कोई नहीं पीता”,‌‌ गुजरात में कांग्रेस अध्यक्ष का इमोशनल दांव, देखें वीडियो

admin

चार धाम यात्रा के लिए सीएम धामी ने सिक्स सिगमा मेडिकल टीम को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

admin

Leave a Comment