टी-20 मैच में टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया से करारी हार, भारतीय गेंदबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 16, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

टी-20 मैच में टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया से करारी हार, भारतीय गेंदबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन

(Mohali T20 match India versus Australia India defeat) : मोहाली में खेले गए पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया की करारी हार हुई है। भारत द्वारा दिए गए 209 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 3 मैच की टी-20 सीरीज में भारत अब 0-1 से पीछे है। भारत ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 208 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस फॉर्मेट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करते हुए 4 विकेट पर 208 रन बनाए थे। जवाब में कंगारू टीम ने 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। कैमरून ग्रीन ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। हार्दिक पंड्या और केएल राहुल की दमदार पारी के दमपर भारत ने 208 का बड़ा स्कोर बनाया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के सामने सब फेल हो गया। कैमरून ग्रीन ने सिर्फ 23 बॉल में 61 रन बनाए और बाद में मैथ्यू वेड की तूफानी पारी ने भारत से मैच पूरी तरह छीन लिया। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में भारत को 4 विकेट से मात दी। टीम इंडिया के स्ट्राइक बॉलर भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 52 रन दिए और कोई भी विकेट नहीं लिया। यही हाल युजवेंद्र चहल का रहा, जिन्होंने सिर्फ 3.2 ओवर में 42 रन लुटवा दिए। जबकि लंबे वक्त के बाद टीम में वापसी कर रहे हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 49 रन दे दिए. यहां सिर्फ एक अकेले अक्षर पटेल ऐसे दिखे, जिन्होंने बॉलिंग की लाज रखी। उन्होंने 4 ओवर में 17 रन दिए और 3 विकेट लिए। अगला मैच 23 सितंबर को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें– उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया समूह ग परीक्षाओं का शेड्यूल, इन पदों के लिए की जाएगी भर्ती

Related posts

viman durghatna बांग्लादेश में वायुसेना का विमान स्कूल पर गिरा, 16 छात्र, दो टीचर और पायलट की मौत, 100  से अधिक घायल, वीडियो

admin

21 फरवरी, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

admin

4 सितंबर, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment