टीम इंडिया ने श्रीलंका को दूसरे वनडे मैच में 4 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम की, केएल राहुल ने खेली जिताऊ पारी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
April 19, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

टीम इंडिया ने श्रीलंका को दूसरे वनडे मैच में 4 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम की, केएल राहुल ने खेली जिताऊ पारी

कोलकाता में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत ने श्रीलंका को चार विकेट से हरा दिया है। भारत ने तीन मैच की श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त बनाई। भारतीय टीम की जीत के हीरो केएल राहुल रहे जिन्होंने नाबाद 64 रनों की पारी खेली। केएल राहुल ने अपनी इस पारी में 103 गेंदों का सामना किया और छह चौके लगाए। पहले खेलते हुए श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज नुवानिदु फर्नांडो (50) और कुसाल मेंडिस (34) की पारियों से एक समय श्रीलंका की टीम एक विकेट पर 102 रन बनाकर अच्छी स्थिति में होने के बावजूद 39.4 ओवर में आउट हो गई। कुलदीप यादव को युजवेंद्र चहल के दाएं कंधे में सूजन के कारण बाहर होने पर खेलने का मौका दिया गया। कुलदीप ने श्रीलंका के मध्यक्रम को ध्वस्त किया। मेहमान टीम ने बीच में 43 गेंद में पांच विकेट गंवाए जिससे सपाट पिच पर बड़ा स्कोर खड़ा करने की उसकी उम्मीद टूट गई। पीठ में जकड़न के कारण फॉर्म में चल रहे पथुम निसंका के बाहर होने पर पारी का आगाज करने वाले नुवानिदु अच्छी लय में दिखे और उन्होंने मेंडिस के साथ दूसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े। इससे पहले सिराज ने छठे ओवर में अंदर आती गेंद पर अविष्का फर्नांडो (20) को बोल्ड करके भारत को पहली सफलता दिलाई। नुवानिदु और मेंडिस ने इसके बाद स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।कुलदीप ने मेंडिस को एलबीडब्ल्यू करके इस साझेदारी को तोड़ा जबकि एक गेंद बाद अक्षर पटेल ने धनंजय डिसिल्वा (0) को बोल्ड किया। नुवानिदु को शुभमन गिल ने रन आउट किया। कुलदीप ने इसके बाद शनाका और चरित असलंका (15) को आउट करके श्रीलंका का स्कोर 6 विकेट पर 126 रन किया। दुनिथ वेलालागे (32) और वानिंदु हसरंगा (21) ने निचले क्रम में उपयोगी पारियां खेलकर टीम को 215 रनों तक पहुंचा दिया। श्रीलंका के 216 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने राहुल की 103 गेंद में छह चौकों से नाबाद 64 रन की पारी और हार्दिक पंड्या (36) के साथ पांचवें विकेट की उनकी 75 रन की साझेदारी से 6.4 ओवर शेष रहते छह विकेट पर 219 रन बनाकर जीत दर्ज की। भारतीय टीम से अंदर-बाहर होते रहे बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप ने ईडन गार्डन्स पर 51 जबकि सिराज ने 30 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए जिससे श्रीलंका की टीम 39.4 ओवर में 215 रन पर सिमट गई। उमरान मलिक ने भी 48 रन देकर दो विकेट हासिल किए। सीरीज का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।

Related posts

Himachal Pradesh Governer Shiv Pratap Shukla Oath: शिव प्रताप शुक्ल ने शिमला राजभवन में हिमाचल प्रदेश के 29वें गवर्नर के रूप में शपथ ली, सीएम सुखविंदर सिंह भी मौजूद रहे

admin

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा हाईकमान ने गठित की चुनाव समिति और मेनिफेस्टो कमेटी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को नहीं मिली जगह, इन नेताओं को दी गई जिम्मेदारी 

admin

Virat family worship kanchi dham nanital Uttarakhand : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अनुष्का और बेटी के साथ उत्तराखंड के धार्मिक स्थल कैंची धाम पहुंचे

admin

Leave a Comment