IND vs NZ first ODI : टीम इंडिया के गेंदबाजों ने किया निराश, न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में भारत को हराया - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स

IND vs NZ first ODI : टीम इंडिया के गेंदबाजों ने किया निराश, न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में भारत को हराया

टी-20 सीरीज जीतने के बाद पूरे जोश के साथ टीम इंडिया आज न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में शिखर धवन की अगुवाई में पहला वनडे खेलने के लिए मैदान में उतरी। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने अच्छा स्कोर बनाया इसके बावजूद भी हार का सामना करना पड़ा है। इस हार से भारतीय खेल प्रशंसक निराश हो गए हैं। भारतीय टीम की हार की बड़ी वजह गेंदबाजों ने निराश किया वहीं सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत का बल्ला एक बार फिर नहीं चला। ‌न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है।‌ ऑकलैंड में हुए इस वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 306 रन का स्कोर खड़ा किया था। जबाव में न्यूजीलैंड टीम ने 47.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान केन विलियमसन ने टॉम लाथम के साथ मिलकर 164 गेंद पर 221 रन की नाबाद साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलाई। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 306 रन बनाए। भारत की ओर से तीन बल्लेबाजों कप्तान शिखर धवन (72), शुभमन गिल (50) और श्रेयस अय्यर (80) ने हाफ सेंचुरी जमाई। जवाब में न्यूजीलैंड ने 47.1 ओवर में 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी खराब रही और उसने 100 रन के भीतर ही तीन विकेट खो दिए थे। इसके बाद विलियमसन और लैथम ने भारत के हाथों से मैच छीन लिया। टॉम लैथम ने नाबाद 145 रनों की पारी खेली, जिसमें 19 चौके और पांच छक्के शामिल थे। वहीं केन विलियमसन 98 बॉल पर 94 रन बनाकर नाबाद रहे। विलियमसन ने सात चौके और एक छक्का लगाया। विलियमसन और टॉम लैथम के बीच 221 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। इसके चलते कीवी टीम ने 17 बॉल शेष रहते ही मैच जीत लिया। टॉम लैथम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। टीम इंडिया की गेंदबाजी असरदार नहीं रही। तेज गेंदबाजों ने शुरुआत में 3 विकेट जरूर चटकाए, लेकिन मिडिल आर्डर में भारतीय गेंदबाजों को कोई सफलता नहीं मिली। ऑकलैंड की ड्रॉप इन पिच पर भारतीय गेंदबाज महंगे हुए। सभी ने भर-भर के रन लुटाए। कोई भी गेंदबाज ऐसा नहीं था जिसने 50 से कम रन खर्च किए हों। सबसे खर्चीले अर्शदीप रहे। उन्होंने 8.1 ओवर में 68 रन दिए। वहीं ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव का बल्ला एक बार फिर नहीं चल पाया।

Related posts

VIDEO अद्भुत : दुर्लभ और हिमालयन प्रजाति का “सफेद रंग का विशालकाय गिद्ध” यूपी पहुंचा, 5 फीट लंबे जटायु को देखने वालों की भारी भीड़ लग गई, देखें वीडियो

admin

19 नवंबर, रविवार का पंचांग और राशिफल

admin

पीएम मोदी को मिला एक और ‘नया दोस्त’, अंदाज-ए-मुलाकात की तस्वीरें बनीं सुर्खियों में

admin

Leave a Comment