तीन भूकंप से दहला ताइवान, स्टेशन पर ट्रेन हिल गई दूसरी पलट गई, पूरी बिल्डिंग धंस गई और ब्रिज तबाह हो गया, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 14, 2025
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय

तीन भूकंप से दहला ताइवान, स्टेशन पर ट्रेन हिल गई दूसरी पलट गई, पूरी बिल्डिंग धंस गई और ब्रिज तबाह हो गया, देखें वीडियो


(Tiwan earthquake) : दो दिनों से ताइवान और जापान में भूकंप की दहशत बनी हुई है। भूकंप का सबसे ज्यादा असर ताइवान में हुआ है। शनिवार से शुरू हुए भूकंप के झटके रविवार तक जारी रहे। ‌ शनिवार को ताइवान में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था। रविवार को सुबह 6.8 तीव्रता का भूकंप आया और दोपहर में 7.2 तीव्रता के भूकंप ने पूरे ताइवान में भारी तबाही मचा रखी है। ताइवान के यूली में मार्केट स्टोर ढह गया, जिसमें 4 लोग दब गए। हालांकि रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत उन्हें बाहर निकालने में लगे हुए हैं। कहीं पहाड़ टूट रहे हैं, तो ट्रेन पटरी से उतर गई। ताइवान में भूकंप का यह नजारा काफी भयावह है। कई जगहों पर सड़के टूट चुकी हैं। ब्रिज टूटने से कई गाड़ियां ब्रिज के नीचे गिर गई। वहीं डोंगली स्टेशन पर ट्रेन भूकंप के झटकों के कारण पटरी से नीचे उतर गई। भूकंप की वजह से 300 किलोमीटर के तटीय इलाके में सूनामी का अलर्ट जारी किया गया है। भूकंप की वजह से दक्षिणी काओशुंग शहर में मेट्रो को अस्थायी रूप से रोक दिया गया‌ ताइवान रेलवे प्रशासन ने कहा कि हुलिएन और ताइतुंग को जोड़ने वाली ट्रेनों को भी अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। वहीं दूसरी ओर ऑफिस में भी भूकंप आने से लोग जल्दी जल्दी निकल कर भागने लगे। सड़कों पर दहशत का माहौल है। ताइवान के साथ जापान में भी भूकंप और सुनामी की दहशत बनी हुई है।

Related posts

कैबिनेट के ताजा फैसलों की पीएम मोदी ने की सराहना, कहा-भारत को ‘आत्मनिर्भर’ बनाने के लिए फैसले

admin

Uttarakhand बद्रीनाथ धाम के चारों तरफ बिछी बर्फ की सफेद चादर, तापमान गिरा,  श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़

admin

टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को हराया, सेमीफाइनल में बनाई जगह ! विराट कोहली और अर्शदीप बने जीत के नायक

admin

Leave a Comment