T20 series भारत ने न्यूजीलैंड को हराया, कप्तान सूर्यकुमार और ईशान किशन ने खेली ताबड़तोड़ पारी, वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 25, 2026
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

T20 series भारत ने न्यूजीलैंड को हराया, कप्तान सूर्यकुमार और ईशान किशन ने खेली ताबड़तोड़ पारी, वीडियो

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज में लगातार दूसरी बार बाज़ी मार ली। भारतीय टीम ने कीवियों को 7 विकेट से रौंदते हुए 209 रन के मुश्किल लक्ष्य को महज़ 15.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इस धमाकेदार जीत के हीरो कप्तान सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने 37 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं, ईशान किशन ने भी शानदार फॉर्म में लौटते हुए 32 गेंदों पर 76 रन ठोके। दोनों बल्लेबाजों के बीच 122 रनों की निर्णायक साझेदारी हुई, जिसने न्यूजीलैंड को मैच से पूरी तरह बाहर कर दिया।


हालांकि, भारत की शुरुआत लड़खड़ाई और अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले, जबकि संजू सैमसन 6 रन बनाकर आउट हो गए।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने नाबाद 47 रन की पारी खेली, जबकि रचिन रवींद्र ने 44 रन का योगदान दिया। भारतीय गेंदबाजी में कुलदीप यादव सबसे सफल रहे और उन्होंने 2 विकेट झटके।


मैच की खास बातें
सूर्यकुमार यादव ने 23 गेंदों में अपने टी-20 करियर की 23वीं फिफ्टी जड़ी। 23 मैचों के बाद उनके बल्ले से अर्धशतक निकला।
ईशान किशन ने 2 साल, 1 महीना और 28 दिन बाद टी-20 फिफ्टी लगाई।
न्यूजीलैंड के गेंदबाज जैक फाउलकेस ने 67 रन खर्च किए और एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले कीवी गेंदबाज बने।
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
भारत:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड:
मिचेल सैंटनर (कप्तान), टिम साईफर्ट, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जैक फाउलकेस, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी।

Related posts

14 मई, बुधवार का पंचांग और राशिफल

admin

बड़ी खबर : लंबे इंतजार के बाद हाईकमान ने यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नाम का किया एलान, हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी किए घोषित

admin

25 दिसंबर, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment