उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को श्रद्धालुओं को सौगात दी। सीएम धामी ने नई टिहरी के सुरकंडा रोपवे का आज शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि रोपवे से टिहरी में पर्यटन को नई ऊंचाई मिलेगी और अब श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने में आसानी होगी। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने रोपवे से मंदिर पहुंचकर माता के दर्शन किए। बता दें कि यहां देवी मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। पहाड़ी पर स्थित इस मंदिर की चढ़ाई के दौरान कई श्रद्धालु थक जाते थे। अब रोपवे से दर्शन कर सकेंगे। सीएम ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर देते हुए कहा कि आज टिहरी स्थित सिद्धपीठ मां सुरकंडा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए 5 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित रोपवे सेवा का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, विधायक प्रीतम सिंह पंवार एवं किशोर उपाध्याय भी मौजूद रहे।