महाराष्ट्र में सियासी घमासान की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, उद्धव ठाकरे और बागी नेता शिंदे का केस लड़ेंगे देश के जाने माने वकील - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 4, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

महाराष्ट्र में सियासी घमासान की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, उद्धव ठाकरे और बागी नेता शिंदे का केस लड़ेंगे देश के जाने माने वकील

(Maharashtra political crisis live update) : महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और बागी नेता एकनाथ शिंदे की लड़ाई किस दिशा में जाएगी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। महाराष्ट्र में 6 दिनों से जारी सियासी संकट पर पूरे देश की निगाहें लगी हुई हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और बागी नेता एकनाथ शिंदे गुवाहाटी में ही अपने विधायकों के साथ मोर्चा संभाले हुए हैं। उद्धव मुंबई से और शिंदे गुवाहाटी से ही एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। महाराष्ट्र का यह सियासी घमासान कब थमेगा राज्य की जनता भी परेशान हो गई है। ‌6 दिनों से जारी इस सियासी संग्राम में महाराष्ट्र की विकास कार्यों की गति थम गई है। वहीं गुवाहाटी में मौजूद शिंदे गुट ने उद्धव ठाकरे के समर्थन में खड़े विधायकों को अयोग्य ठहराने पर मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सोमवार को अब महाराष्ट्र सियासी संग्राम पर सुनवाई होगी। देश के जाने माने वकील हरीश साल्वे एकनाथ शिंदे की तरफ से कल सुप्रीम कोर्ट में पेश होंगे। शिंदे गुट ने हरीश साल्वे को उनका केस लड़ने के लिए चुना है। वहीं, शिवसेना की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी कोर्ट में पेश होंगे। वहीं, डिप्टी स्पीकर की तरफ से एडवोकेट रवि शंकर जंध्याला केस लड़ेंगे। जबकि महाराष्ट्र सरकार की ओर से देवदत्त कामत दलीलें देंगे। वहीं केंद्र सरकार ने शिंदे के साथ मौजूद 15 विधायकों को वाई कैटेगरी की सुरक्षा भी प्रदान कर दी गई है। ‌महाराष्ट्र के कई जनपदों में उद्धव ठाकरे और शिंदे गुट के समर्थक प्रदर्शन और नारेबाजी करने में लगे हुए हैं। ‌ महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन के दौरे में जर्मनी में है। जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद पीएम मोदी की 28 जून को स्वदेश वापसी होगी।

Related posts

साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का सपना तोड़ा

admin

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट से किसान और खाप नेता नाराज, महापंचायत स्थगित की

admin

दिल्ली की केजरीवाल सरकार में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा

admin

Leave a Comment