पिछले काफी दिनों से चला आ रहा नीट पीजी काउंसलिंग पर गतिरोध मामले में सर्वोच्च न्यायालय आज महत्वपूर्ण फैसला सुना सकता है। सुप्रीम कोर्ट में ऑल इंडिया कोटा मेडिकल सीटों में ओबीसी को 27 प्रतिशत और ईडब्ल्यूएस छात्रों को 10 प्रतिशत आरक्षण पर केंद्र और चिकित्सा परामर्श समिति की 29 जुलाई की अधिसूचना को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई शुरू हो गई है। 5 जनवरी को शुरू हुई सुनवाई आज भी जारी रहेगी। नीट पीजी काउंसलिंग तब तक शुरू नहीं होगी जब तक शीर्ष अदालत ईडब्ल्यूएस और ओबीसी आरक्षण की वैधता का फैसला नहीं कर लेती।