Superstar Rajnikant Badrinath मूसलाधार बारिश और खराब मौसम के बावजूद सुपरस्टार रजनीकांत ने बद्रीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बद्री विशाल के किए दर्शन - Daily Lok Manch Superstar Rajinikanth reached Badrinath Dham
July 5, 2025
Daily Lok Manch
मनोरंजन राष्ट्रीय

Superstar Rajnikant Badrinath मूसलाधार बारिश और खराब मौसम के बावजूद सुपरस्टार रजनीकांत ने बद्रीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बद्री विशाल के किए दर्शन

तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत तीन दिनों से उत्तराखंड आए हुए हैं। 11 अगस्त को रजनीकांत की एक्शन फिल्म जेलर रिलीज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। रजनीकांत ‘जेलर’ फिल्म की रिलीज से 1 दिन पहले ही चेन्नई से उत्तराखंड आ गए थे। गुरुवार शाम करीब 4 बजे देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट से चलने के बाद सुपरस्टार ऋषिकेश आश्रम पहुंचे। रजनीकांत ने ऋषिकेश स्थित अपने गुरु के दयानंद आश्रम पहुंचकर साधु संतों से मुलाकात की। शनिवार शाम को भारी बारिश और ठंड के बावजूद रजनीकांत चमोली में स्थित भगवान बद्रीनाथ धाम पहुंचे। ‌प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने शनिवार देर शाम भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए हैं। भगवान बद्री विशाल के दर्शन के बाद सुपरस्टार रजनीकांत अभिभूति दिखाई दिए। इस अवसर पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया।

मंदिर समिति के सदस्यों ने उन्हें भगवान बदरीविशाल का प्रसाद एवं तुलसी माला भेंट की। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि जाने-माने फिल्म अभिनेता रजनीकांत शनिवार को दयानंद आश्रम ऋषिकेश से बदरीनाथ धाम पहुंचे तथा देर शाम भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए। उन्होंने भगवान बदरीविशाल की सायंकालीन पूजा-स्वर्ण आरती में भी हिस्सा लिया। मंदिर दर्शन के पश्चात फिल्म अभिनेता बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी से भी मुलाकात की। बता दे कि उत्तराखंड में कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ है। देहरादून में भी 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। ‌ मौसम विभाग ने अगले 3 दिन 6 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Related posts

कोविड-19 इन राज्यों में तेजी के साथ बढ़ रही कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या, 24 घंटे में पांच लोगों की मौत

admin

सर्वोच्च अदालत ने केंद्र सरकार से कहा- पेंशन भोगियों को हर हाल में 15 मार्च तक भुगतान करें

admin

Malesia landslide: मलेशिया में भूस्खलन से 8 की मौत, कई लोग लापता, राहत बचाव कार्य जारी

admin

Leave a Comment