लखनऊ में सुपरस्टार रजनीकांत ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन में की मुलाकात, आज शाम को सीएम योगी से मिलेंगे, कल अयोध्या में करेंगे रामलला के दर्शन - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 25, 2026
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश मनोरंजन

लखनऊ में सुपरस्टार रजनीकांत ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन में की मुलाकात, आज शाम को सीएम योगी से मिलेंगे, कल अयोध्या में करेंगे रामलला के दर्शन

तमिल सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत ने शनिवार 19 अगस्त को राजधानी लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन पहुंचकर मुलाकात की । रजनीकांत झारखंड से शुक्रवार शाम को लखनऊ पहुंचे थे। लखनऊ में रजनीकांत होटल ताज में ठहरे हुए हैं। आज सुबह होटल ताज से निकलते हुए रजनीकांत ने कहा उन्हें लखनऊ में बहुत अच्छा लग रहा है। उन्‍हें यहां बहुत मजा आ रहा है। उन्होंने यह भी बताया क‍ि कल वे अयोध्या जाकर रामलला का दर्शन करेंगे। इतना ही नहीं न‍िर्माणाधीन राम मंद‍िर भी जाएंगे। बता दें क‍ि हाल ही में रजनीकांत की फ‍िल्‍म जेलर र‍िलीज हुई है। जो लोगों के बीच काफी पसंद की जा रही है। आज शाम को सुपरस्टार रजनीकांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अपने जेलर फिल्म देखेंगे। बता दें कि रजनीकांत ने नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित ‘जेलर’ से दमदार वापसी की है। फिल्म को रिलीज हुए अभी एक हफ्ता हुआ है। पहले दिन से ही फिल्म बाक्स आफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। इसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।

Related posts

Watch : यूपी में एक्सप्रेसवे पर बस और ट्रक की टक्कर में 4 की मौत, 40 घायल

admin

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल पंडित केसरीनाथ त्रिपाठी का निधन, पीएम मोदी, राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी तमाम भाजपा नेताओं ने जताया शोक

admin

‘India lockdown film teaser release’ : “इंडिया लॉकडाउन” का आज टीजर हुआ रिलीज, फिल्म ने साल 2020 की खौफनाक त्रासदी की यादें कर दी ताजा, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment