दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन साइट गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने आज (19 दिसंबर) को राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद सुंदर पिचाई में पीएम मोदी की खूब प्रशंसा की।
पिचाई ने ट्वीट किया, ‘पिचाई ने ट्वीट किया, ‘आपके लीडरशिप में तकनीकी परिवर्तन की तीव्र गति को देखना प्रेरणादायक है। हमारी मजबूत साझेदारी को आगे बढ़ाने लिए हम तत्पर हैं। इसी के साथ हम भारत की जी20 अध्यक्षता का समर्थन कर रहे हैं। बता दें कि सुंदर पिचाई गूगल भारत में गूगल का सबसे बड़ा इवेंट गूगल फॉर इंडिया के 8वें एडिशन में शामिल होने के लिए भारत आए हुए हैं। यह इवेंट दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में सूचना एवं तकनीकी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी शामिल हुए थे। वहीं सुंदर पिचाई ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात की।
