कुछ ऐसे हादसे होते हैं जिनकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। अभी कुछ दिन पहले गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हुआ। यह भी ऐसा दर्दनाक हादसा था कि लोग अभी तक इसको भूल नहीं पाए हैं। वैसे इन दिनों देशभर में बारिश का मौसम चल रहा है। हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड में अभी तक कई बार बादल फटने, भूस्खलन और कई पुल और पुलिया टूट चुके हैं। आज बुधवार 9 जुलाई साल 2025 को गुजरात में एक ऐसा दर्दनाक, खौफनाक हादसा हुआ जिसे सोचकर ही सांसें थम जाएंगी । गुजरात भी भारी बारिश की मार झेल रहा है। यह इत्तेफाक ही कहा जाएगा कि नदी पर बना पुल टूट गया, उसके बाद कई गाड़ियां गिर गईं । इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है। जिसने भी यह खौफनाक हादसा सुना और वीडियो देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। 30 अक्टूबर साल 2022 को गुजरात के मोरबी में में भी पुल टूट गया था । इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई थी। आज एक बार फिर इस हादसे में मोरबी की याद दिला दी। आइए जानते हैं इस दर्दनाक हादसे को।

गुजरात के वडोदरा में महिसागर नदी पर बना ब्रिज बुधवार सुबह टूट गया। हादसे के समय ब्रिज से गाड़ियां गुजर रही थीं। पुल टूटने पर दो ट्रक, दो कार और एक रिक्शा कुल पांच गाड़ियां नदी में गिर गईं। एक टैंकर टूटे सिरे पर फंस गया।
हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 को स्थानीय लोगों ने बचाया। दो लोग लापता हैं। फायर ब्रिगेड की तीन टीमें रेस्क्यू में जुटी हैं। 45 साल पुराना यह ब्रिज दक्षिण गुजरात को सौराष्ट्र से जोड़ता है।
पुल टूट जाने से भरूच, सूरत, नवसारी, तापी और वलसाड जैसे दक्षिण गुजरात के शहरों से सौराष्ट्र पहुंचने में ज्यादा समय लगेगा। अब इसके लिए अहमदाबाद होते हुए लंबा रास्ता लेना पड़ेगा। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।
महिसागर नदी पर बने इस पुल के टूटने का खौफनाक वीडियो सामने आया है। यह खौफनाक मंजर देख लोगों की सांसें थम गईं। पुल के टूटते ही ट्रक समेत अन्य वाहन नदी में गिर गए, जबकि एक ट्रैंकर ट्रक पानी में समाने से बाल-बाल बचा। सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें कुछ लोग नदी में गिरे वाहनों को रेस्क्यू करते नजर आ रहे हैं।
ट्रैंकर ट्रक का पिछला हिस्सा पुल पर टिका है जबकि आगे का हिस्सा टूटे हुए पुल पर इस खौफनाक नजारे को देख लोगों की सांसें अटक गई।बताया जा रहा है कि लंबे समय से पुल जर्जर हालत में था। इस हादसे को प्रशासन की गंभीर की लापरवाही का नतीजा बताया जा रहा है।



गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गंभीरा पुल हादसे में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया और घटना की जांच के आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा, “आणंद और वडोदरा को जोड़ने वाले गंभीरा पुल के 23 स्पैन में से एक के ढहने से हुई त्रासदी दुखद है। मैं इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं। मैंने वडोदरा कलेक्टर से बात की है और उन्हें घायलों के तत्काल उपचार और प्राथमिकता के आधार पर व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।