BJP CM Conclave Delhi Party Head quarters Meeting : हाईलेवल मीटिंग में बनी रणनीति : दिल्ली पार्टी मुख्यालय में पीएम मोदी ने ली बैठक, कर्नाटक में मिली हार समेत कई मुद्दों पर हुआ मंथन, भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री भी हुए शामिल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
Recent उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

BJP CM Conclave Delhi Party Head quarters Meeting : हाईलेवल मीटिंग में बनी रणनीति : दिल्ली पार्टी मुख्यालय में पीएम मोदी ने ली बैठक, कर्नाटक में मिली हार समेत कई मुद्दों पर हुआ मंथन, भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री भी हुए शामिल

राजधानी दिल्ली में आज नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा मुख्यालय पर हाई लेवल की बैठक की। रविवार सुबह से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम तक काफी व्यस्त रहे। पिछले एक पखवाड़े से पीएम मोदी लगातार व्यस्त चल रहे हैं। जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया के छह दिवसीय दौरे के बाद 25 मई की सुबह पीएम मोदी दिल्ली पहुंचे थे। उसके बाद प्रधानमंत्री लगातार काम करने में जुटे हुए हैं। आज सुबह प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया। इस पूरे समारोह में पीएम मोदी करीब 7 घंटे व्यस्त रहे। इसके बाद दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में शामिल हुए। बैठक की शुरुआत में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। माना जा रहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए ये मेगा बैठक आयोजित की गई। दरअसल रविवार को नए संसद के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए ये सभी मुख्यमंत्री पहले से ही दिल्ली में थे।

उस कार्यक्रम के समापन के फौरन बाद ये बैठक आयोजित की गई। मुख्यमंत्री परिषद’ नाम से आयोजित इस बैठक में विभिन्न राज्यों में चल रही विकास की योजनाओं की समीक्षा की गई और पीएम मोदी ने उनकी प्रगति की जानकारी ली। इसके अलावा अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, नगालैंड के उपमुख्यमंत्री यानथुंगो पैटन, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा भी बैठक में शामिल हुए। कर्नाटक हार के बाद से बीजेपी को अपनी रणनीति पर फिर से विचार कर रही है। इसलिए 2024 के लोकसभा चुनावों के लिहाज से इसे काफी अहम माना जा रहा है। इस बैठक लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा- आज भाजपा के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ रचनात्मक बैठक की। हमने विकास में तेजी लाने और अपने नागरिकों के कल्याण को सुनिश्चित करने के तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने बैठक के दौरान अपनी बहुमूल्य अंतर्दृष्टि भी साझा की।

Related posts

Breaking Congress MP Rahul Gandhi member parliament cancel Defamation case बड़ी खबर : कांग्रेस सांसद को बड़ा झटका : राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म, लोकसभा सचिवालय ने जारी किया आदेश, एक दिन पहले सूरत कोर्ट ने मानहानि मामले में सुनाई थी 2 साल की सजा

admin

विधानसभा चुनाव से पहले यूपी के समाजवादी पार्टी के विधायक ने दिया इस्तीफा

admin

एशिया कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान को धोकर श्रीलंका बना “नया चैंपियन”

admin

Leave a Comment