योगी के राजतिलक के लिए स्टेडियम तैयार, मंत्रियों की फाइनल सूची राजभवन भेजी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 4, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश

योगी के राजतिलक के लिए स्टेडियम तैयार, मंत्रियों की फाइनल सूची राजभवन भेजी

आज सुबह राजधानी लखनऊ का नजारा एकदम अलग है। बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स से पूरा शहर भगवा हो गया है। ‌सड़कों पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की दौड़ती गाड़ियां। प्रशासन के बड़े अफसर एयरपोर्ट से स्टेडियम तक मेहमानों को लाने के लिए तैयारियों में जुटे हैं। बता दें कि योगी आदित्यनाथ आज उत्तर प्रदेश की दोबारा कमान संभालने जा रहे हैं। शाम 4 बजे लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह होगा। समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह राजनाथ सिंह जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे। इनके अलावा 12 भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी समारोह में शिरकत करेंगे। विपक्ष के कई नेताओं को भी शपथ समारोह के लिए आमंत्रित किया है। योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और मायावती को फोन करके शपथ ग्रहण समारोह का न्योता दिया है। मंत्रियों की सूची राजभवन भी दी गई है। मंत्रियों की सूची में 45 से 47 नाम हैं। शपथ लेने वाले मंत्रियों को फोन करना शुरू हो गया है। इसके साथ ही आज सुबह 10 बजे नए मंत्रियों के साथ सीएम योगी चाय पर चर्चा करेंगे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सीएम योगी के साथ करीब 48 मंत्री शपथ ले सकते हैं। नई कैबिनेट में 7 महिलाएं भी मंत्री बन सकती हैं। हालांकि अभी किसी भी मंत्री का नाम साफ नहीं हुआ है। चंद घंटों में ही योगी सरकार में कौन नए चेहरे होंगे, तस्वीर साफ हो जाएगी। 

Related posts

PM Modi Varanasi Visit : पीएम मोदी आज वाराणसी में नए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का करेंगे शिलान्यास

admin

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता को भाजपा ने बनाया प्रत्याशी, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

admin

यूपी के कुशीनगर में दर्दनाक हादसे से पूरे प्रदेश में शोक की लहर, पीएम मोदी, सीएम योगी ने जताया दुख

admin

Leave a Comment