यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सपा ने जारी की 159 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, देखे किसको कहां से मिला टिकट - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 23, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश राजनीतिक

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सपा ने जारी की 159 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, देखे किसको कहां से मिला टिकट




उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद सोमवार शाम अपने 159 प्रत्याशियों की नई लिस्ट जारी कर दी है। सपा प्रमुख अखिलेश अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। यहां हम आपको बता दें कि सपा अपने प्रत्याशियों के उम्मीदवार न जारी करने पर भारतीय जनता पार्टी के कई नेता अखिलेश यादव पर आरोप लगा रहे थे। आखिरकार अखिलेश यादव ने अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है। इस लिस्ट में अखिलेश यादव भी करहल मैनपुरी से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, उनका भी नाम है। ‌ वहीं दूसरी ओर वहीं, आजम खान को रामपुर से और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान को स्वार सीट से टिकट दी गई है। आजम खान जेल से ही चुनाव लड़ेंगे। सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम स्वामी प्रसाद मौर्या का है, जिनके बेटे को टिकट नहीं दिया गया है। सपा ने सूची में 30 मुस्लिमों और 12 यादवों को उम्मीदवार बनाया है। उत्तर प्रदेश में चुनाव के लिए कैराना विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर नाहिद हसन के नामांकन को लेकर चल रहीं अटकलों पर विराम लगाते हुए कैराना विधायक नाहिद हसन का नामांकन सपा के उम्मीदवार के रूप में मंजूर कर लिया गया है। बताते चलें कि नाहिद हसन के जेल जाने के बाद उनकी बहन इकरा हसन के चुनाव लड़ने की चर्चाएं लगातार चल रही थी। सोमवार को सभी अटकलों पर विराम लग गया। कैराना विधानसभा क्षेत्र से नाहिद हसन ही समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे।



Related posts

सीएम योगी ने फिलहाल इस आईपीएस अधिकारी को दी यूपी डीजीपी की जिम्मेदारी, आदेश जारी

Editor's Team

मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव के बीजेपी में जाने की चर्चा पर शिवपाल यादव ने दी नसीहत

admin

बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी: यूपी में लेखपाल के पदों के लिए निकली 8000 बंपर भर्ती, देखें विज्ञप्ति

admin

Leave a Comment