समाजवादी पार्टी ने यूपी चुनाव के लिए मंगलवार रात आठ और अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी। पार्टी ने यह लिस्ट छठे और सातवें चरण के चुनाव के लिए जारी की है। आठ प्रत्याशियों का नाम यह हैं। बलरामपुर की तुलसीपुर सीट से मसूद आलम, और उतरौला से हसीब हसन को उतारा गया है। सिद्धार्थनगर की बांसी सीट से अमर सिंह चौधरी को टिकट दिया गया है। गोरखपुर की चौरी चौरा सीट से कैप्टन बृजेश चंद्र लाल को प्रत्याशी बनाया गया है। इससे पहले मंगलवार को ही पार्टी ने बस्ती, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया और चंदौली की 10 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे।
